अंधविश्वास के चलते गई नवजात की जान, हकीम ने 15 दिन में किया 2 बार खतना

एक ओर जहां देश और दुनियां कम्प्यूटर युग में दिनों दिन तरक्की कर रहा है वहीं हरियाणा के मेवात जिले में लोग भी आज रूढ़ीवादी परम्पराओं का हवाला देकर अंधविश्वास का चोला नहीं उतार पा रहे हैं. शिक्षा की कमी होने के कारण हकीमों और झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं. मेवात में ऐसे ही नीम-हकीमों के चक्कर में एक मासूम की जान चली गई. पिनगवा खंड के गांव में एक माह के शहजान पुत्र साजिद की की अधिक रक्तस्त्राव से मौत हो गई.


पीड़ित परिवार ने बताया कि 60 वर्षीय हक़ीम व जर्राह ममरेज ने 15 दिन पहले ही बच्चे की खतना की थी. उसके बाद वह 27 फरवरी के दिन पड़ौस के एक बच्चे की खतना करने आया. ममरेज उस पहले बच्चे के घर पहुंच गए और बच्चे की खतना में कुछ कमी बताते हुए दोबारा खतना कर डाली. बच्चे के भारी ब्लीडिंग शुरू हो गई. काफी कोशिशों के बाद भी जब रक्त नहीं रुका तो बच्चे को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. यहां भी बात नहीं बनी तो रात 9 बजे मेडिकल कॉलेज नलहड़ लेकर पहुंचे.


यहां बच्चे के स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए रैफर कर दिया लेकिन बच्चे ने दिल्ली पहुंचने से पहले ही 28 फरवरी की सुबह पांच बजे दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि ममरेज जब उनके घर आया तो घर का कोई भी मर्द वहां मौजूद नहीं था सिर्फ महिलाएं मौजूद थीं. परिजनों ने कहा कि एक बार होती है. उन्होंने कहा कि हमने तो अपना बच्चा तो खो दिया लेकिन किसी और मां की कोख न उजड़े, उसके लिए ऐसे नीम-हकीमों के सबको बचने की जरूरत है.


वहीं इस मामले पर सर्जन डॉ. गुलशन चावला ने बताया कि अज्ञानता की वजह से लोग झोलाझाप डॉक्टरों के पास जाते हैं. ब्लीडिंग रोकने के लिए ऐसे लोग राख का प्रयोग करते हैं, जिससे इंफेक्शन होता है. हमेशा किसी क्वॉलिफाइड सर्जन से ही खतना कराना चाहिए और सर्जरी के सभी औजार भी साफ होने चाहिए.


क्या होता है खतना?


यह कार्य नवजात शिशुओं और 15 साल तक की बच्चियों के साथ किया जाता है. नवजात शिशुओं (पुरुष) के लिंग के ऊपरी हिस्से की त्वचा को हटा दिया जाता है. जो फिर दोबारा नहीं आती. वहीं, बच्चियों की योनी के बाहरी हिस्से (क्लिटोरिस) को हटा दिया जाता है.


क्यों किया जाता है खतना?


मुस्लमान मानते हैं महिलाओं का खतना करने से उनमें सेक्स की इच्छा को खत्म किया जाता है. इस प्रक्रिया से उनका चाल-चलन नहीं बिगड़ता और वो अपने शौहर के प्रति ज्यादा वफादार रहती हैं.


Also Read: PM मोदी की रैली के पहले पकड़ा गया संदिग्ध, उर्दू भाषा में लिखे तीन पैकेट मिले


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )