अवैध खनन मामला: IAS बी चंद्रकला की बढ़ी मुसीबत, ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस, मांगी नियुक्ति और आवास की जानकारी

उत्तर-प्रदेश में हुए खनन घोटाला मामले में आईएएस चंद्रकला पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। हमीरपुर में 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग एक्ट समेत कई अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में तत्कालीन जिलाधिकारी बी चन्द्रकला समेत उन सभी 11 लोगों को नामजद किया गया है, जिनके नाम सीबीआई के एफआईआर में थे।


चंद्रकला की तैनाती और आवास की मांगी जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से आईएएस बी चंद्रकला की तैनातियों और आवास की जानकारी मांगी है। बता दें कि सीबीआई ने 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध बालू खनन के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पिछले दिनों सीबीआई ने आईएएस अफसर बी चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर भी छापा मारा था। इस दौरान सीबीआई की टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। वहीं, सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी।


Also Read: क्या आपने पढ़ी IAS बी चंद्रकला की कविता, ‘जानेमन, तुम छिप-छिप कर आना’


जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने जिन 11 लोगों को आरोपी बनाया था, ईडी ने भी उन्हें आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों से ईडी पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि आईएएस बी चंद्रकला और सपा एमएलसी रमेश चंद्र मिश्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साल 2012 से 2013 के बीच खनन मंत्रालय अखिलेश यादव के ही पास था, जो उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री भी थे। अखिलेश के साथ-साथ उस अवधि में जितने भी मंत्री थे, सभी जांच के दायरे में आएंगे।


Also Read: IAS बी चंद्रकला के घर पर CBI की छापेमारी, हमीरपुर में हुए अवैध खनन मामले में फंसा पेंच


आपको बता दें कि सीबीआई ने 5 जनवरी को चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर करीब दो घंटे तक छापेमारी की थी। आईएएस बी चंद्रकला पर ग़लत तरीके से खनन पट्टे देने का आरोप है। चंद्रकला बुलंदशहर, हमीरपुर, मथुरा, मेरठ और बिजनौर में डीएम रह चुकी हैं। बी चंद्रकला तेलंगाना के करीमनगर जिले की रहने वाली हैं। 2008 की यूपी काडर आईएएस हैं।


बुलंदशहर में डीएम रहते चंद्रकला का 2014 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने उन्हें सोशल मीडिया की सनसनी बना दिया। उस वीडियो में वह सड़क की खराब गुणवत्ता पर ठेकेदार और इंजीनियर को सरेआम फटकार लगा रहीं थीं। चंद्रकला कई जिलों में डीएम रहीं, जिसमें हमीरपुर भी शामिल हैं।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )