यूपी: अपनी मांगो को लेकर योगी सरकार के खिलाफ ‘खाकी’ का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी झड़प

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हजारों की संख्या में प्रांतीय रक्षक दल के जवान विधानसभा के समीप स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।


मुख्यमंत्री आवास जाने पर अड़े पीआरडी जवान

सूत्रों का कहना है कि पीआरडी जवानों की सरकार से मांग है कि उन्हें भी होमगार्ड की तरह ही नियमत किया जाए और समान सुविधाएं भी प्रदान की जाएं। बता दें कि इस दौरान प्रदर्शनकारी पीआरडी जवानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। इस दौरान प्रदर्शनकारी पीआरडी जवानों चिल्ला-चिल्ला कर अपना हक मांग रही है। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर हजारों की संख्या में पीआरडी जवान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।


Also Read: दर्दनाक: हाथरस में कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी ने युवती को कुचला, वैन लेकर भागे पुलिसकर्मी


पुलिसकर्मियों से हुई झड़प

प्रदर्शन के दौरान पीआरडी जवान मुख्यमंत्री आवास जाने पर अड़ गये जिसे किसी तरह पुलिस रोकने की कोशिश की। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है। पुलिसकर्मी उन्हें मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने की पूरी कोशिश करते नजर आए। इस दौरान उनकी पीआरडी जवानों से तीखी नोंक झोक भी हुई है।


पीआरडी जवानों की मांग होमगार्डों की तरह मिले सुविधा

पीआरडी जवानों ने कहा है कि ‘योगी सरकार वर्दी-वर्दी में क्यों फर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों को भी होमगार्ड की तरह नियमित किया जाए। साथ ही उनको सामान सुविधाएं दी जाए। इसके साथ ही पीआरडी जवानों को 60 साल सेवा देने के बाद एकमुश्त पेंशन की व्यवस्था की भी जाए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )