राहुल गाँधी ने फ्रीडर फाइटर ‘वीर’ सावरकर को बताया था ‘डरपोक’, केस दर्ज

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी अपने एक विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे में उनके खिलाफ भवनाएँ भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप हैं कि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी रहे विनायक दामोदर वीर सावरकर को ‘डरपोक’ बता दिया.


वीर सावरकर के परपोते रंजीत सावरकर का आरोप है कि राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को ‘कायर’ कहकर सम्बोधित किया था जिसकी वजह से उनके आदर्शों को मानने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करने के दौरान ये बयान दिया था.


दरअसल दिल्ली में रैली के दौरान राहुल ने कहा था कि आरएसएस हो या बीजेपी हो या पीएम मोदी हो या सावरकर हो सब डरपोक हैं. कांग्रेस राफेल डील को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी को घेर रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने यह बाते कहीं.


बता दें कि यह यह कोई पहला बार नहीं है जब राहुल गाँधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान किया हो, इससे पहले पिछले साल 2018 के नवम्बर महीने में छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान सावरकर को लेकर उन्होंने कहा था कि 1911 में अंडमान में सेलुलर जेल भेजे जाने के बाद उन्होंने अपनी आजादी को सुरक्षित करने और जेल से छूटने के लिए अंग्रेजों से माफी मांग ली थी”. राहुल के इस बयान के बाद सावरकर के नाराज परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.


Also Read: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश ना करे मीडिया, कटी पतंग ना बने तो अच्छा होगा: मायावती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )