Video: ऊर्जा मंत्री को एस्कॉर्ट करने पहुंची पुलिस जिप्सी को बस ने मारी जोरदार टक्कर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सुबह के वक्त एक टूरिस्ट बस ने टोल के बैरियर तोड़ते हुए टोल कर्मियों और एक फूल वाले को चपेट में लेते हुए पुलिस की जिप्सी में जा घुसी। इस दौरान एक सिपाही जिप्सी में ही सवार फंस गया। जिप्सी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के एस्कार्ट के लिए पुलिस लाइन से भेजी गई थी।

 

पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल

इस दर्दनाक हादसे में फूल बेचने वाले किशोर समेत दो लोगों की जान चली गई। जबकि पुलिसकर्मी समेत छह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे की है।

 

Also Read : बिजनौर: पत्र से बड़ा खुलासा, जमील अंसारी ने 2 लाख देकर मंदिर में रखवाया था बम, नाली में पड़ी मिलीं मूर्तियां

मुजफ्फर पुर बिहार से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस के लखनऊ एक्सप्रेस के फतेहाबाद टोल प्लाजा पहुंचते ही ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान टोल के काउंटर के पास एक गड्ढे में बस का पहिया चला गया जिसकी वजह से टायर फट गया और बस आगे की ओर बेरियर तोड़ते हुए आगे बढ़ी।

 

https://youtu.be/uSELJFmcawA

 

ऊर्जा मंत्री को एस्कार्ट करने पहुंची थी पुलिस जिप्सी

इस दौरान सबसे पहले कर्मचारी अमर कांत पचौरी और फूल वाले सोनू को रौंदा। सिक्योरिटी गार्डों को टक्कर मारते हुए बस पुलिस की जिप्सी में जा घुसी। सिपाही ऐहतअली जिप्सी में बैठा हुआ था। अन्य दो पुलिस कर्मी अंकुर और वीरेंद्र चाय पीने के लिए गाड़ी से बाहर निकल आ आए थे। हादसे से चीख-पुकार मच गई। टोल कर्मचारियों के होश उड़ गए।

 

Also Read : साक्षी महाराज बोले- जामा मस्जिद को तोड़ो, मूर्तियां न मिलें तो फांसी पर लटका देना

 

कर्मचारी अमरकांत पचौरी और फूलवाले सोनू ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टोल प्लाजा पर खड़ी पुलिस की जिप्सी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को एस्कॉर्ट करने पहुंची थी। ऊर्जा मंत्री को आने में समय लग रहा था। इसलिए दो पुलिसकर्मी इसमें से उतरकर चाय पीने चले गए थे।

 

जबकि एक सिपाही इसी में बैठा रह गया। इसीलिए बस की चपेट में आई जिप्सी में फंस गया। सिपाही को जैसे-तैसे से जिप्सी से बाहर निकाला गया, जिप्सी का चिप्स बन गया है। घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )