उन्नाव: एक बार फिर ‘राम को बदनाम’ करने की कोशिश, स्टम्प गाड़ने को लेकर हुआ था विवाद, मदरसे के बच्चों ने ‘जय श्रीराम’ न बोलने पर पिटाई का लगाया आरोप

बीते दिनों कानपुर में मदरसा छात्र द्वारा जय श्रीराम न बोलने पर पिटाई का आरोप लगाया। लेकिन पुलिस की जांच में मामला ओवरटेक का सामने आया। अब कुछ ऐसा ही मामला उन्नाव जिले में सामने आया है, जहां जीआईसी मैदान पर क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ। लेकिन दारुल उलूम फैज-ए-आम मदरसे के बच्चों ने जय श्रीराम न बोलने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में मामला स्टम्प गाड़ने को लेकर हुए विवाद का सामने आया है। सीओ सिटी उमेश चंद्र त्यागी ने बताया कि विवाद क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था।


मदरसा छात्रों ने पथराव का भी लगाया आरोप

सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला एबी नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम फैज-ए-आम में दूसरे जिलों के भी बच्चे हॉस्टल में रहकर तालीम लेते हैं। गुरुवार की दोपहर 10 से 12 छात्र जीआईसी मैदान में क्रिकेट खेलने गए थे। जानकारी के मुताबिक, जीआईसी मैदान बड़ा होने की वजह से वहां ढेरों बच्चे क्रिकेट खेलने आए हैं। ऐसे में मदरसे के छात्रों का मैदान पर स्टम्प गाड़ने को लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।


Also Read: कानपुर: ओवरटेक का था विवाद, मुस्लिम युवक ने ‘जय श्रीराम’ बोलने का लगाया झूठा इल्जाम, जांच में खुलासा


मदरसा छात्रों का आरोप है कि उस वक्त चार युवक वहां पहुंचे थे और उनसे जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। इंकार करने पर युवकों ने बैट और स्टम्प छीन लिया और उनकी पिटाई भी कर दी। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनमें से एक की साइकिल भी तोड़ दी गई और जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो पथराव भी किया गया। इस दौरान मथुरा इन्हीं छात्रों में शामिल कासिम नगर निवासी हिदायतउल्ला, कासिम नगर निवासी मो. हारुन सहित चार छात्रों को मामूली चोटे आई हैं। आरोप है कि छात्रों के कपड़े फाड़े गए और सभी के रुपये भी छीन लिए गए। मामले की जानकारी हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। मदरसा के प्रिंसिपल व शहरकाजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा को घटना की सूचना दी।


Also Read: था मुस्लिम, हिन्दू बनकर मुस्लिमों को ‘जय श्री राम’ बोलने को करता था मजबूर, साजिश बेनकाब, अपसी मियां गिरफ्तार


जामा मस्जिद के इमाम ने दी कुछ भी कर सकने की धमकी

मौलाना निसार अहमद मिस्बाही की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने घायल छात्रों में अब्दुल वारिस, मो. हारुन, मो. अली और मकबूल का मेडिकल कराया। तहरीर के आधार पर शहर के ही मोहल्ला सिविल लइंस निवासी आदित्य शुक्ला, क्रांती, कमल राठौर व एक अज्ञात युवक सहित कुल चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जामा मस्जिद के इमाम मो. नईम ने प्रशासन को शुक्रवार सुबह दस बजे तक नामित आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो वह लोग कुछ भी कर सकते हैं।


Also Read: आजमगढ़: गोतस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस को मिली अवैध हथियारों की फैक्ट्री और ‘रॉकेट लॉन्चर’ बनाने का सामान, सरगना महबूब आलम सहित 12 गिरफ्तार


मामले के तूल पकड़ते ही डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय और एसपी एमपी वर्मा भी कोतवाली पहुंचे और शहर काजी व अन्य मौलाना से बातचीत कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद लोग शांत हुए। रात नौ बजे सीओ सिटी उमेश त्यागी ने बताया कि एक नामित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीमें अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।


INPUT- Prabhakar Shrivastava

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )