आधार वेरिफिकेशन हुआ अब और भी आसान, निजी कंपनियों को होंगे ये लाभ

खुशखबरी: UIDAI जल्द आधार ऑथेंटिकेशन अभियान शुरू करने जा रहा है. UIDAI का कहना है कि इस बार यह ऑफलाइन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस कदम से टेलीकॉम और बैंकिंग सेक्टर को बड़ी राहत मिल सकती है.

 

UIDAI कहना है कि इससे कस्टमर जोड़ने की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडेय का कहना है ‘ऑफलाइन ऑथेंटिकेशन पर कानूनी रूप से सवाल नहीं उठाए जा सकेंगे. इसको लेकर सभी रेगुलेटर्स की राय एक जैसी है”.

 

 

रिपोर्ट के अनुसार UIDAI क्यूआर कोड और अन्य तरीकों से आधार के जरिए ऑथेंटिकेशन शुरू करेगा. हालही में अपने एक फैसले में अदालत ने प्राइवेट कंपनियों को बायोमीट्रिक डेटाबेस का उपयोग कर उपभोक्ताओं का ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन करने इंकार कर दिया था. अब इनको ऑफलाइन ऑथेंटिकेशन के लिए अपने अपने सिस्टम में बदलाव करने होंगे.

 

Also Read : बाबा रामदेव के स्वदेशी ब्रांड ‘पतंजलि’ ने मचाया चीन में धमाल, चीन के फर्म ने साइन किया समझौता

 

इसके लिए UIDAI ने मशीन से पढ़े जाने वाले क्यूआर कोड्स जारी किये हैं. इस कोड में नाम, पता, फोटो और जन्म तिथि जैसी जानकारियां डाउनलोड की जा सकती है. हालांकि कल्याणकारी योजनाओं और इनकम टैक्स रिटर्न भरने में भी आधार के इस्तेमाल को सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )