सस्ते डेटा के मामले में Airtel देगा Reliance Jio को टक्कर, लॉन्च किया 76 रूपए वाला प्लान

बीते कुछ सालों में टेलीकॉम जगत में Reliance Jio ने सस्ते डेटा और सस्ती कालिंग क्रांति ला दी है जिसे अन्य टेलीकॉम कंपनियां अभी तक उभर नहीं पाईं है. समय-समय पर अन्य कंपनियां अपने नए सस्ते प्लान पेश करके अपने ग्राहकों को रिझाने में लगें हैं, इसी पहल में टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपना रिचार्ज प्लान पेश किया है. एयरटेल के इस प्लान की कीमत 76 रुपये है. एयरटेल इस प्लान में यूजर्स को डाटा के साथ साथ टॉक टाइम भी दे रही है. इसके अलावा कंपनी इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है.

 

Also Read: पुराने ATM कार्ड से हुई धोखाधड़ी तो बैंक करेगा भरपाई

एयरटेल के इस 76 रुपये के रिचार्ज में 26 रुपये का टॉक टाइम मिल रहा है. वहीं, इंटरनेट चलाने के लिए 100 एमबी का डाटा दिया जा रहा है. यह डाटा 2जी/ 3जी और 4जी सेवा के रूप में मिलेगा. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, इस रिचार्ज प्लान का फायदा यूजर्स माय एयरटेल एप और Airtel की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए से ही उठा सकते हैं. हालांकि, यह नया सिम कार्ड खरीदने के समय ही रिचार्ज प्लान का फायदा उठाया जा सकेगा.

यह था पुराना प्लान

 

वहीं, बीते साल सितंबर महीने में Airtel ने कुछ प्लान्स पेश किए थे. इन प्लान्स की कीमत 178, 229, 344, 495 और 559 रुपये थी. ये प्लान्स भी एयरटेल के पहले सब्सक्राइबर्स के लिए ही पेश किए गए थे. कंपनी 178 रुपये के रिचार्ज प्लान में एक जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही थी. इसके अतिरिक्त Airtel के 599 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा का फायदा रोजाना दिया जा रहा था. वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना और 90 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )