पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आनंद महिंद्रा ने शेयर किया बिना ईंधन चलने वाली बाइक का वीडियो

इस समय पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम एक चिंता का विषय बना हुआ है. रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. सभी सरकार से इस पर तुरंत लगाम लगाने के लिए कह रहे हैं. इसी बीच देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी बाइक का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जो बिना पेट्रोल-डीजल के चलती है. महिंद्रा ने इस बाइक की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की बाइक में एक बहुत बड़ा कारोबारी अवसर है. दरअसल ये बाइक सौर ऊर्जा से चलती है और इसके लिए सोलर पैलन भी बाइक में ही लगे हुए हैं.

 

 

दरअसल, यह बाइक सौर ऊर्जा से चलती है और इसके लिए सोलर पैनल बाइक में लगे हुए हैं. उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है वह टीवी9 का है. इस सोलर बाइक को नवसारी के एक युवक ने बनाया है. इस बाइक को चलाने के लिए किसी तरह के ईंधन की जरुरत नहीं पड़ती है.

 

वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘वैश्विक जलवायु कार्रवाई समिट 2018 के उपाध्यक्ष के तौर पर मेरा संदेश यह है कि सस्टैनबिलिटी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक अवसर है. इसलिए मुझे यह वीडियो पाकर खुशी हुई. यह वीडियो बताता है कि कैसे भारत के छोटे उद्यमी और इनोवेटर्स उन शुरुआती लोगों में हैं, जो इस अवसर का फायदा उठाएंगे। दुनिया देखो इसे’.

 

बाइक को सिविल इंजीनियर जिगर पटेल ने बनाया है. इस बाइक की पिछली सीट और हैंडल के आगे एक सोलर पैनल लगा हुआ है. यदि सूर्य की साफ रोशनी मिले तो बाइक 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसकी खासियत यह है कि बाइक बिलकुल भी शोर नहीं करती है और बिना किसी खर्च के आपको जहां जाना है वहां तक पहुंचा देती है.

 

Also Read: नितिन गडकरी बोले, अगर ऐसा हुआ तो 50 रुपये में डीजल और 55 रुपये में मिलेगा पेट्रोल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )