रामदेव लाए पतंजलि का दूध-दही-पनीर, दीवाली में आएगा पतंजलि का परिधान

योग गुरू बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद ने अपना दायरा बढ़ाते हुए अब डेयरी कारोबार में कदम रख दिया है। इसके लिए गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से रामदेव ने कुछ नई कैटिगरी के प्रोडक्ट्स को मार्केट में लाने का ऐलान किया है। इन प्रोडक्ट्स में दूध, दही, छाछ और पनीर जैसे प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है। बाबा रामदेव ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि पतंजलि दूध दो रुपये सस्ता होगा।

 

शुद्ध देशी गाय का मिलेगा दूध

रामदेव ने कहा कि हम शुद्ध देसी गाय का दूध लांच कर रहे हैं। इसकी कीमत बेहद कम रखी गई है। जानकारी के मुताबिक, एक लीटर दूध की कीमत 40 रुपए रखी गई है, जो कि दूसरे ब्रांड्स की तुलना में कम है।

Also Read: संजय निरुपम ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़-गंवार, बोले- इनके बारे में जानकर क्या करेंगे बच्चे

उन्होंने बताया कि कल से पूरे देश में सात लाख लीटर के दूध का उत्पादन शूरू कर दिया गया है और ये दूध किसानों से लिया जा रहा है। साथ ही किसानों का इसका भुगतान सीधे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर किया जाएंगे। बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि सोलर पैनल, पतंजलि दुग्ध अमृत, पतंजलि फ्रोजन, पतंजलि दिव्य जल भी लॉन्च किया गया है।

 

दीवाली पर पतंजलि के कपड़े के प्रोडक्ट्स

इस दौरान रामदेव ने कहा कि पतंजलि का दूध सौ फीसदी सस्ता होगा। साथ ही दूध से बने अन्य उत्पाद भी सस्ते होंगे। रामदेव ने कहा है कि दूध और डेयरी के क्षेत्र में भी पतंजलि नया कीर्तिमान बनाएगा। रामदेव ने इस मौके पर ऐलान किया है कि इस साल दीवाली पर पतंजलि के कपड़े के बने प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, पतजंलि परिधान में करीब 3000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स का उत्पाद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कपड़ों के क्षेत्र में हम विदेशी कंपनियों को टक्कर देंगे। लोगों की सराहना करते हुए रामदेव ने कहा कि अब तक करोड़ों लोगों ने पतंजलि का साथ दिया है। रामदेव ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि हमने अब तक 1.5 लाख लोगों को रोजगार दिया है और अगले साल तक पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि जो परिधान हम लाएंगे उनके तीन नाम रखे गए हैं- आस्था, संस्कार और लीव फिट। इसके लिए देश भर में 56000 रीटेलर्स बनाए गए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )