दुनिया भर में Facebook हुआ ठप, यूजर्स को बड़ा झटका

दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक रविवार को यानि आज ठप हो गई. फेसबुक में ये परेशानी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के यूजर्स को वेबसाइट चलाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. फेसबुक साइट डाउन होने की वजह से यूजर्स अपनी न्यूज़ फीड नहीं देख पा रहे थे.

 

लॉगिन करने पर फेसबुक यूजर अपनी प्रोफाइल देख पा रहे थे. इसके अलावा स्टेटस और फोटो, विडियो भी पोस्ट में भी परेशानी हो रही थी लेकिन कुछ समय बाद ये ठीक हो गया. दुनिया भर के यूजर्स ने फेसबुक डाउन होने की शिकायत ट्विटर पर की है.

 

 

ज्यादातर यूजर्स ने शिकायत की थी कि Facebook न्यूज़ फीड पेज अपलोड ही नहीं हो रहा था. डेस्कटॉप स्क्रीन पर ऐरर मैसेज दिखाई दे रहे हैं. पेज खोलने पर “Something Went Wrong” और ‘Try Refreshing the Page” का मैसेज लिखा आ रहा हैं.

 

Also Read: Flipkart के CEO ने यौन शोषण आरोप के बाद दिया इस्तीफा, जानिए कौन होंगे नए CEO

 

दुनियाभर से फेसबुक के डाउन होने की खबरें आई और लोगों ने इसे लेकर कई ट्वीट भी किए. गौरतलब है कि पिछले महीने भी फेसबुक डाउन हुई थी और उस समय भी यूजर्स फेसबुक पर किसी भी तरह की पोस्ट या न्यूज़ फीड नहीं कर प् रहे थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )