IMF का बढ़ा भारत पर भरोसा, कहा- मोदी सरकार के कामों की वजह से विकास ने पकड़ ली रफ्तार

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मोदी सरकार द्वारा किये गए सुधारों की जमकर सराहना की है. अपनी रिपोर्ट में IMF ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में बेहद महत्वपूर्ण सुधार किये जिसमें जीएसटी का कदम काफी अहम रहा. IMF महंगाई के तय लक्ष्य और दिवालिया क़ानून को भी सराहा. IMF के अनुसार भारत में अब बिजनेस करना पहले के मुकाबले आसान हुआ है. इसके अलावा विदेशी निवेश नियमों में भी ढील दी गई.

 

आईएमएफ ने वितीय वर्ष 2018 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 7.3 प्रतिशत रखा है, जबकि वित्तीय वर्ष 2019 के लिए यह अनुमान 7.4 प्रतिशत रखी है. वित्तीय वर्ष 2017 में भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत रही थी. आईएमएफ ने ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि भारत की विकास दर वर्ष 2018 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है और 2019 में यह 7.4 प्रतिशत रहेगी. हालांकि यह अप्रैल 2018 में वर्ष 2019 के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट से थोड़ा कम है. आईएमएफ ने हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और वैश्विक अर्थव्यवस्था की हालत के वाबजूद यह वर्ष 2017 की दर 6.7 प्रतिशत से ऊपर रहेगा.

 

आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार भारत का मध्यम अवधि का विकास मजबूत है और यह 7 प्रतिशत पर है. इस मजबूती में वर्तमान में चल रहे ढांचागत सुधार की बड़ी भूमिका है. आईएमएफ ने कहा है कि अगर अनुमान सही रहा तो भारत फिर से दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

 

Also Read: डाटा-कॉलिंग प्लान के अच्छे दिन जाने वाले है, बढ़ने वाली हैं टैरिफ की कीमत

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )