Home International उत्पादन के क्षेत्र में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, बना दूसरे...

उत्पादन के क्षेत्र में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा, बना दूसरे नंबर का देश

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्ड स्टील) के अनुसार ये जानकारी दी गई कि स्टील उत्पादन करने के मामले में जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे नंबर का देश बन गया है. जबकि चीन कच्चे इस्पात का उत्पादन करने वाला दुनिया का पहले नंबर का देश बना हुआ है.


Image result for steel factory

Also Read: सोने की चमक ने बढ़ाई बाजार की रौनक, 6 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दाम


वर्ल्ड स्टील की रिपोर्ट ने बताया

वर्ल्ड स्टील की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चाइना का 2018 में इस्पात का उत्पादन 6.6 फीसदी बढ़कर 928.3 मिलियन टन हो गया है. जबकि साल 2017 में ये 870.9 मिलियन टन था. चीन का हिस्सा 2017 में 50.3 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 51.3 प्रतिशत हो गया है.


Image result for steel factory

Also Read: Video: जब परीक्षा पे चर्चा के दौरान PM मोदी ने पूछा PUBG वाला है क्या?, जमकर लगे ठहाके


कच्चे इस्पात के उत्पादन में हुई बढ़ोत्तरी

भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 4.9 प्रतिशत बढ़कर साल 2018 में 106.5 मिलियन टन हो गया है, जो कि साल 2017 में 101.5 मिलियन टन था. इसका मतलब हुआ कि जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. जापान ने साल 2018 में 104.3 मिलियन टन उत्पादन किया जो कि साल 2017 से 0.3 मिलियन टन कम है.


Image result for steel factory

Also Read: नीलाम होंगे पीएम मोदी को मिले उपहार, ‘नमामि गंगे’ में जाएगी एकत्रित राशि


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange