केरल : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई रिलायंस फाउंडेशन, राहतकोष में दिए 21 करोड़ रूपये

 

केरल बाढ़ राहत के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने मुख्‍यमंत्री आपदा राहत कोष में 21 करोड़ रुपये दिए हैं. फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन को यह राशि सौंपी. इसके साथ ही फाउंडेशन ने 50 करोड़ की राहत सामग्री भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में भेजी है. नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फांउडेशन केरल को फिर से खड़ा करने के लिए संकल्पित है.

 

 

उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि सभी को आगे आकर इस आपदा के समय में मलयाली लोगों की मदद करनी चाहिए.

 

 

रिलायंस फाउंडेशन के 30 लोग 14 अगस्‍त से राहत कार्यों में लगे हुए हैं. रिलायंस फाउंडेशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज ने राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर टोल फ्री हेल्‍पलाइन के जरिए करीब 1600 लोगों को बचाया है. फाउंडेशन एर्नाकुलम, वायानाड, अलापुझा, थ्रिसूर, इदुक्‍की और पथानामथिट्टा जिलों में जमीनी स्‍तर पर राहत कार्यों में लगा हुआ है.

 

Also Read :  Kerala Flood: फरिश्ता बन पीड़ितों की जिंदगियां बचा रहे रहे सेना के जवान, वीडियो वायरल

 

रिलायंस रिटेल ने 160 राहत कैंपों में रेडी टू ईट खाना, ग्‍लूकोज और सैनिटरी नैपकिन भेजे हैं. साथ ही राशन किट, कपड़े और बर्तन भी पहुंचाए गए हैं. नीता अंबानी ने हरिपद रिलीफ कैंप का दौरा भी किया. यहां उन्‍होंने बच्‍चों से मुलाकात की और उन्‍हें ड्राइंग बांटी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )