मार्केट में लॉन्च हुआ New Apple iPhone XR, जानें फीचर्स और कीमत

एप्पल ने बुधवार को नई जनरेशन के एप्पल आईफोन्स से पर्दा उठा दिया। अमेरिका में स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित हुए एक इवेंट में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन- IPhone XS, iPhone XS GHB और IPhone XR लॉन्च किए। आईफोन XR लॉन्च हुए तीनों आईफोन्स में सबसे ज्यादा किफायती है।

 

Image result for new i phone xr

 

 Apple iPhone XR की कीमत

एप्पल आईफोन Xआर की कीमत भारत में 76,900 रुपए से शुरू होगी। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। अमेरिकी मार्केट में इस फोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 53,900 रुपए) है। 128 जीबी वेरिएंट को 799 डॉलर (करीब 57,500 रुपए) और 256 जीबी वेरिएंट को 899 डॉलर (करीब 64,700 रुपए) में बेचा जाएगा। iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। मार्केट में इसे 26 अक्टूबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

Image result for new i phone xr

 

Apple iPhone XR स्पेसिफिकेशन 

डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन आईफोन Xआर आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर चलेगा। इसमें 6.1 इंच का (828×1792 पिक्सल) एलसीडी रेटिना डिस्प्ले है। डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में नॉच है, जिसमें ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम को जगह मिली है। इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं है। नया मॉडल हैप्टिक टच से लैस है। आईफोन Xआर में एप्पल के अपने A12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके बारे में 30 प्रतिशत तेज़ ऐप लॉन्च टाइम का दावा किया गया है।

 

Also Read: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आनंद महिंद्रा ने शेयर किया बिना ईंधन चलने वाली बाइक का वीडियो

 

Image result for new i phone xr

 

Also Read: नितिन गडकरी बोले, अगर ऐसा हुआ तो 50 रुपये में डीजल और 55 रुपये में मिलेगा पेट्रोल

 

वहीं, iPhone XR की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं – 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। यह फोन 7000 सीरीज़ एरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम बिल्ड वाला है। इस फोन को आईपी67 रेटिंग मिली है। वहीं, तस्वीरों और वीडियो कैप्चर करने के लिए पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर सेंसर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से यूज़र पोर्ट्रेट मोड में बेहतर तस्वीरें ले पाएंगे।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )