1 दिन की नरमी के बाद पेट्रोल, डीजल ने फिर से दिखाई आंख, सहम गए राजधानी के पेट्रोल पंप

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में 1 दिन की नरमी के बाद फिर से तेजी के बाद एक बार फिर से डीजल में दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार नौवें दिन जारी रहा. वहीं पेट्रोल ने भी तीखे तेवर दिखाए. गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है, ऐसे में डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नै में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे जबकि मुंबई और कोलकाता में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया. डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और चेन्नै में 19 पैसे, जबकि मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं.


Also Read: मोदी सरकार दे रही ऑनलाइन बिजनेस करने का मौका, घर बैठे ऐसे कमाएं लाखों


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.55 रुपये, 72.65 रुपये, 76.18 रुपये और 73.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.97 रुपयेए 66.74 रुपये, 68.02 रुपये और 68.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


Also Read: कॉर्न फेरी रिपोर्ट: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस साल दस प्रतिशत तक बढ़ सकता है वेतन


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मची उथल-पुथल


गौरतलब है कि, शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में एक फीसदी से बढोतरी हुई. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 61.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान 61.83 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी सौदे में 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 52.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )