लगातार 10वें दिन जारी रही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर का हाल

शनिवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही. तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को राजधानी दिल्ली कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं दूसरी ओर डीजल के भाव भी दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए.


Also Read: कॉर्न फेरी रिपोर्ट: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस साल दस प्रतिशत तक बढ़ सकता है वेतन


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी दिल्ली, कोलकाता, आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.72 रुपये, 72.82 रुपये, 76.35 रुपये और 73.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 65.16 रुपये, 66.93 रुपये, 68.22 रुपये और 68.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.53 रुपये, 70.40 रुपये, 71.78 रुपये और 71.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.


Also Read: वाइब्रेंट गुजरात के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी- भारत में निवेश करने का यही सही वक्त है


छोटे शहर भी हुए बेहाल


वहीं देश के अन्य छोटे शहर- चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 66.88 रुपये, 70.41 रुपये, 74.80 रुपये, 69.48 रुपये, 73.78 रुपये और 71.48 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.06 रुपये, 64.32 रुपये, 68.39 रुपये, 66.42 रुपये, 66.44 रुपये और 67.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.