कच्चे तेल में नरमी के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार 5वें दिन गिरावट जारी

साल 2018 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया, और अब साल के अंत में आखिरकार पेट्रोल और डीजल के दामों ने लोगों को राहत दी है. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार पांचवे दिन गिरावट जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है. मुंबई और दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे जबकि कोलकाता में 19 और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम भी नीचे आ गएं हैं. दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं.

 

Also Read: कंडोम से लेकर कॉफी तक की डिलीवरी करती है ये कंपनी, 24 घंटे सेवा उपलब्ध

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 68.84 रुपये, 70.96 रुपये, 74.47 रुपये और 71.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गएं. साथ ही चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 62.86 रुपये, 64.61 रुपये, 65.76 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलने लगा है.

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.04 रुपये, 68.91 रुपए, फरीदाबाद 70.29 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.44 रुपये, 62.31 रुपये, 63.27 रुपये और 63.06 रुपये लीटर मिल रहा है.

 

Also Read: Jio ने पेश किया अपना ‘हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान, मिलेगा 100% कैशबैक ऑफर

 

नए साल में भी बनी रहेगी नरमी

अब देखना यह है की साल के अंत में आई इस गिरावट को सरकार आने वाले साल में बरक़रार रख पाती है या नहीं. बरहाल बाज़ार के जानकारों के हिसाब से कच्चे तेल में अगर ऐसे ही गिरावट जारी रही तो आने वाले नए साल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नरमी बनी रहेगी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )