सरकार ने जारी किए 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के नए सिक्के, जानिए इनकी खासियत

केंद्र सरकार ने आज 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्के जारी कर दिए है. सरकार ने विशेष रूप से यह सिक्के दृष्टिबाधितों की सुविधा को देखते हुए जारी किए है. यह सिक्के आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किए. 20 रुपए के सिक्के के अलावा बाकि सिक्के गोलाकार होंगे. पहली बार 20 रुपए का सिक्का भी जारी किया गया. 20 रूपए वाले सिक्के की खासियत यह है कि यह सिक्का 12 बहुभुज (पॉलीगॉन) होगा जिस पर अनाज बना होगा. हालांकि यह सिक्का अभी चल रहे अन्य सिक्कों से डिजाइन में काफी अलग होगा. 20 रुपए का यह सिक्का अन्य क्वाइन की तरह गोलाकार नहीं होगा.



20 रुपए के सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा. उसका बाहरी रिंग निकेल और सिल्वर का बना होगा और बीच का हिस्सा पीतल से बना होगा. ये जानकारी वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन में दी गई है. सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर और सत्यमेव जयते लिखा होगा. क्वाइन पर हिंदी में भारत लिखा होगा. सिक्के के दूसरी तरफ क्वाइन की वैल्यू यानी 20 लिखा होगा. 20 रुपए के सिक्के के 12 सिरे होंगे। हालांकि अभी सरकार ने इस सिक्के का डिजाइन जारी नहीं किया है. मार्च 2009 में आरबीआई ने 10 रुपये का पहला सिक्का जारी किया था. इसके बाद किसी और करेंसी का सिक्का जारी नहीं किया गया है.


Also Read: नोटबंदी: नोटिस का जवाब न देने पर आयकर विभाग का 87 हजार लोगों पर शिकंजा, हो सकती है कुल आय की जांच


सरकार आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है: मोदी


सिक्कों की नई सीरीज के लॉन्च के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है. नए सिक्कों को इसी हिसाब से बनाया गया है. नीचे की तरह सिक्के की छपाई का साल भी लिखा होगा। अभी 10 रुपए के सिक्के के कोनों पर चिन्ह हैं. ये 20 रुपए के सिक्के पर नहीं होंगे. रिजर्व बैंक ने 10 रुपए का सिक्का 10 साल पहले मार्च 2009 में जारी किया था। इसके बाद इस सिक्के में 13 बार बदलाव किया गया. इस कारण लोगों में अफवाह फैली कि 10 रुपए का सिक्का नकली है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )