नए चिप वाले ATM कार्ड से भूलकर भी न करें ये काम वरना कार्ड हो सकता है डैमेज

बिज़नेस: रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद देश के सभी सरकारी और निजी बैंकों ने सुरक्षा मानकों को पुख्ता करने के लिए EMV चिप वाले डेबिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभी तक ग्राहकों के पास ईवीएम चिप के साथ ही मैग्नेटिक स्ट्रिप का डेबिट कार्ड था. लेकिन अब रिज़र्व के निर्देश के बाद अधिकतर ग्राहकों को नया एटीएम कार्ड इश्यू किया जा चुका है. एटीएम मशीन में लेकिन नए कार्ड के अनुरूप हुए बदलाव से कार्डधारकों को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम मशीन में किए गए तकनिकी परिवर्तन के बाद बड़ी संख्या में कार्ड खराब होने की खबर है.


नई मशीन में ट्रांजेक्शन करने के लिए जैसे ही एटीएम में कार्ड डालते हैं तो यह लॉक हो जाता है और खींचने पर बाहर नहीं निकलता है. लेकिन इससे पहले ऐसा नहीं होता था, लोग पुरानी आदत के अनुसार ही एटीएम कार्ड को बाहर की तरफ खींचने लगते हैं. कई लोग जोर लगाकर कार्ड को बाहर की तरफ निकालते हैं तो कार्ड डैमेज हो जाता है और इससे कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है क्यूंकि मशीन इसे रीड नहीं कर पाती है.



Also Read: बिल गेट्स ने की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ, मोदी सरकार को दी बधाई


मशीन में नए बदलाव के बाद आपका कार्ड तक तक लॉक रहता है जब तक आपका लेनदेन पूरा नहीं हो जाता. हालांकि, इस अपडेट को लेकर बैंकों ने एटीएम मशीनों की स्क्रीन केबिन में यह मैसेज दिया हुआ है कि कार्ड मशीन में डालने के बाद तुरंत न निकालें लेकिन ग्राहकों का इस तरफ ध्यान आकर्षित नहीं हो पाता और समस्या उत्पन्न हो जाती है.


नए EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड से ज्यादा सुरक्षित हैं. इस चिप में आपके अकाउंट की पूरी जानकारी सुरक्षित रहती है. जानकारी इनक्रिप्टेड होने से डाटा की चोरी का खतरा नहीं रहता है. EMV चिप कार्ड में ट्रांजेक्शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जेनरेट होता है, जो सत्यापित होने के बाद ही ट्रांजैक्शन क्लियर करता है.


Also Read: दिल्ली सरकार की नई पहल, अब घर बैठकर ही कर सकते हैं राशनकार्ड अपडेट


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )