सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल, दिनभर के बाद शेयरों में कमी और बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) ने 39,173.89 का ऊपरी स्तर और 38,845.27 का निचला स्तर छुआ. जबकि निफ्टी (Nifty) ने 11,670.05 का उच्च स्तर और 11,573.95 का निम्न स्तर छुआ. बीएसई पर 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 9 कंपनियों के शेयर (Share) लाल निशान पर बंद हुए. एनएसई (NSE) पर 38 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 12 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई.


Also Read: Amazon लेकर आया है प्राइम स्पेशल सेल, लॉन्च होंगे नए प्रोडक्ट


वहीं, शेयरों में कमी और बढ़त के बाद मंगलवार को तेजी के साथ शेयर बाजार (Share Market) बंद हुआ. बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234.33 अंकों (0.60%) के उछाल के साथ 39,131.04 पर बंद हुआ. वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 72.70 अंकों (0.63%) की बढ़त के साथ 11,661.05 पर बंद हुआ.


Also Read: मोबाइल चोरों को पकड़ना हुआ अब और भी आसान, सरकार द्वारा होगा फोन ट्रैकिंग सिस्टम लांच


इन शेयरों में रही बढ़त

बीएसई पर यस बैंक (YES Bank) के शेयर में सर्वाधिक 11.48 प्रतिशत, टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 5.53 प्रतिशत, टाटा मोटर्स डीवीआर में 4.12 प्रतिशत, सन फार्मा में 2.57 प्रतिशत और एनटीपीसी (NTPC) में 2.46 प्रतिशत का उछाल देखा गया. एनएसई (NSE) पर भी यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 14 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 5.84 प्रतिशत, अडाणी पोर्टस में 2.84 प्रतिशत, सन फार्मा में 2.62 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.39 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.


Also Read: जल्द ही बोतलों में बंद मिलेगी हिमालय की ताज़ी ऑक्सीजन, इतने रुपये है कीमत


इन शेयरों में हुई कमी

बीएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 1.86 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.35 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 0.84 प्रतिशत, कोटक बैंक में 0.35 प्रतिशत और टेक महिंद्रा के शेयर में 0.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. एनएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 1.67 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.32 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 0.83 प्रतिशत, कोटक बैंक में 0.74 प्रतिशत और यूपीएल के शेयर में 0.68 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )