शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, Sensex ने पहली बार पार किया 39,000 का लेवल

कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों से निवेशकों में उत्साह बढ़ने के बाद आईटी, टेक, ऑटो, मेटल सेक्टर में लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 164 अंकों की तेजी के साथ 38,837 अंकों पर बंद हुआ. हालांकि, यह दिन के उच्चतम स्तर 39,111 अंक के मुकाबले 274 अंकों की तेजी खोकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,655 अंकों पर बंद हुआ. इस प्रकार निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 65 अंकों की बढ़त खोकर बंद हुआ.


आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने के अनुमान से निवेशक उत्साहित हैं. सकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला और जोरदार लिवाली देखी जा रही है. सुबह करीब 10:18 बजे 335 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 39,000 के स्तर पर पहुंचा तो निफ्टी भी रेकॉर्ड ऊंचाई के करीब 11,700 के पार कारोबार कर रहा था. बता दें, 9 अगस्त 2018 को सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार गया था.


बाजार में तेजी की अहम वजह धातु, वाहन और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी और वैश्विक संकेतों का सकारात्मक रुख है. ब्रोकरों के अनुसार चीन-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के चलते एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया. इसके अलावा मार्च में चीन में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ी हैं, इसका भी असर घरेलू बाजार पर पड़ा है.


Also Read: अगर आप भी नहीं जानते ये नियम तो बंद हो सकता है आपका भी PAN कार्ड


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )