शेयर बाजार में लगातार गिरावट, सेंसेक्स में करीब 300 अंक नीचे

देश के शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 278.13 अंकों की गिरावट के साथ 33,755.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 83.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,141.15 पर कारोबार करते देखे गए.

 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 255.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,778.60 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.7 अंकों की कमजोरी के साथ 10,135.05 पर खुला.

 

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट

 

Also Read: सावधान: Google Store से ध्यान से करे एप डाउनलोड, कई भारतीय बैंकों के फर्जी एप मौजूद

 

निफ्टी में रजिस्टर्ड कई महत्वपूर्ण कंपनियों के आज तिमाही नतीजे आना है. इनमें मारुति सुजुकी, यस बैंक, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू शामिल हैं. अन्य कंपनियों में वरुण बेवरेज, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विस, पीरामल एंटरप्राइजेज, टाटा कॉफी, भेल, रेमंड, डिश टीवी इंडिया शुमार हैं.

 

Also Read: SBI के ग्राहकों को चेतावनी, 1 दिसंबर से बंद की जायेंगी यह सुविधाएं

 

बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 9 अप्रैल के बाद पहली बार 33,700 अंक से नीचे गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 6 दिनों से गिरावट जारी है. इसके उलट, विप्रो के तिमाही नतीजे कमजोर होने के बावजूद उसके शेयरों में करीब 3% की बढ़ोतरी देखी जा रही है. उधर, गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की कमजोरी के साथ 73.34 पर खुला. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के कारण रुपये में 41 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. उधर, गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की कमजोरी के साथ 73.34 पर खुला. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के कारण रुपये में 41 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )