गुजरात: किट्टी पार्टी में जाम छलकाते पकड़ी गई हाई प्रोफाइल सोसाइटी की 21 औरतें

गुजरात के सूरत में शनिवार की बीती रात 21 औरतों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया, गौरतलब है की गुजरात ड्राई स्टेट की सूची में आता है इसलिए यहां शराब के उत्पादन, बिक्री, सेवन और स्टोरेज पर पाबंदी है. ऐसे में यहां शराब का सेवन कानूनन जुर्म है. खबरों के अनुसार सूरत के एक होटल में बीते शुक्रवार रात आयोजित एक शराब पार्टी की भनक लगने पर जब पुलिस ने यहां छापा मारा तब यह मामला सामने आया.

 

Also Read: गोल्ड मेडलिस्ट लड़की के प्यार में पागल हुए राष्ट्रपति, ख़ूबसूरती देखकर रह जायेंगे दंग

खबरों के अनुसार सूरत के पिप्लॉयड इलाके में स्थित इस होटल में शराब पीते 21 औरतों को गिफ्तार कर लिया गया. ये महिलाएं एक किट्टी पार्टी का हिस्सा बनने होटल पहुंची थीं. पुलिस ने छापेमारी में 4 आईएमएफएल की खाली बोतलें जब्त की हैं. साथ ही पकड़ी गईं इन औरतों को एल्कोहल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने सभी औरतों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को कोर्ट के सामने इन महिलाओं की पेशी भी हुई. जिसके बाद बेल पर इन सभी औरतों को रिहा कर दिया गया.

 

Also Read: तमिलनाडु: 9 महीने में हुई 20000 नाबालिग लड़किया गर्भवती, जानिए वजह

वहीं दूसरी ओर गुजरात के और मामले में पुलिस ने 6 महिलाएं और 8 पुरुषों को सूरत के आठवा लाइन्स अपार्टमेंट में शराब पीने के जुर्म में गिफ्तार कर लिया था. गुजरात शराबबंदी कानून के तहत गुजरात में शराब के उत्पादन, स्टोरेज, सेल और सेवन जुर्म है. ड्राई स्टेट होने के कारण गुजरात पुलिस यहां इस नियम का सख्ती से पालन कर रही है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )