विवेक हत्याकांड : कोर्ट की शरण में पहुंचा आरोपी प्रंशात चौधरी, कहा- मेरी भी दर्ज हो शिकायत

राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए वकील की मदद से कोर्ट की शरण ली है। प्रशांत चौधरी ने अपनी तहरीर के आधार पर बुधवार को एफआईआर दर्ज करने के लिए लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है।

 

मांगी एफआईआर और अपने मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही के वकील कादयान की तरफ से दाखिल की गई अर्जी में प्रशांत ने इस हत्याकांड में अपनी शिकायत रिसीव कराने की मांग की है। साथ ही उसने अपनी अर्जी में कोर्ट से थानाध्यक्ष गोमतीनगर को ये निर्देश देने की मांग की है कि वो उसकी शिकायत रिसीव कर उसकी फोटोकॉपी मुहैया कराएं।

 

Also Read : लखनऊ: CM योगी ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से की मुलाकात, पत्नी ने जताया योगी सरकार पर भरोसा

 

वहीं, मामले में सीजेएम कोर्ट ने जेल अधीक्षक को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है इसके साथ ही इस मामले में गोमतीनगर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा प्रशांत ने मामले में दर्ज दोनों एफआईआर और अपने मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है। जानकारी के मुताबिक, मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर यानी गुरुवार को होगी।

 

सीजेएम ने गोमतीनगर थाने  रिपोर्ट तलब करने का दिया आदेश 

बता दें कि सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने फिलहाल उसकी इन दोनों अर्जियों पर थाना गोमतीनगर से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया है। बुधवार (03 अक्टूबर) को सीजेएम ने उसकी तीसरी अर्जी को निस्तारित करते हुए जेल अधीक्षक को उस पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिए हैं। विवेक तिवारी हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

 

Also Read : विवेक हत्याकांड: बार-बार बदल रहे चश्मदीद के बयान, क्या पुलिस को गुमराह कर रहीं सना खान ?

पहली एफआईआर मामले की एकमात्र चश्मदीद सना की तरफ से दर्ज हुई थी। उस एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया था, आरोपी को अज्ञात बताया गया था। वहीं, दूसरी एफआईआर मृतक विवेक की पत्नी की तरफ से दर्ज कराई गई। इसमें दोनों सिपाहियों को नामजद किया गया।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )