बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर का विवादित पोस्ट, CM योगी को ‘Orange Rapeman’ और मोहन भागवत को बताया पुलवामा अटैक का जिम्मेवार

बॉलीवुड सिंगर और रैपर हार्ड कौर (Hard Kaur) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ऊपर अमर्यादित टिप्पणियां की हैं. हार्ड कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने वैरिफाइड अकाउंट से मोहन भागवत और सीएम योगी को निशाना बनाते हुए कई अभद्र पोस्ट किये हैं. वहीं, इंस्टाग्राम अपनी इन पोस्ट को लेकर हार्ड कौर लगातार ट्रोल हो रही हैं.


Also Read: कांग्रेसी सांसद ने हिंदी में ली शपथ, सोनिया गांधी ने लगाई फटकार


हार्ड कौर (Hard Kaur) ने अपनी पोस्ट में सीएम योगी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एक पोस्ट में हार्ड कौर ने ‘Who killed Karkare’ नामक किताब के फ्रंट पेज की तस्वीर के साथ लिखा है कि यह RSS ने किया है.


https://www.instagram.com/p/By0uGUAg6Gr/?igshid=3n3tr44z6wai

Also Read: मीम शेयर करने पर ममता बनर्जी ने भेजा था जेल, अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर किया फॉलो


सिंगर हार्ड कौर ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को जातिवादी बताते हुए देश में हुई आतंकी घटनाओं के लिए भी आरएसएस और उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि 26/11 का मुंबई हमला हो या पुलवामा अटैक सारी समस्याओं की जड़ एक ही है.


https://www.instagram.com/p/Byz0NSaAdol/?igshid=1qvz8gqi1irgs

हार्ड कौर ने गौरी लंकेश के मर्डर केस के बारे में भी पोस्ट लिखी है.


https://www.instagram.com/p/By4CWboAplF/?igshid=pdf07awdz7ft

Also Read: कन्नौज: BJP नेता पर छात्रा से दुष्कर्म के बाद अश्लील फोटो खींचने का आरोप, मुकदमा दर्ज


उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने सीएम योगी को ‘Orange Rapeman’ कहा है. साथ ही हार्ड कौर ने अपनी पोस्ट पर कमेंट करने वालों को भी अभद्र भाषा में भद्दी गालियां दी हैं.


https://www.instagram.com/p/By008bEgxeL/?igshid=142r6mrtk3pjh

Also Read: पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेनगुप्ता से छेड़छाड़, शेख शबीर अली समेत 7 गिरफ्तार


बता दें इससे पहले उन्होंने मशहूर गीतकार समीर अंजान पर भी विवादित टिप्पणी की थी. इस पोस्ट में उन्होंने समीर पर आरोप लगाया था कि गीतकार ने उनके फालतू फिल्म में गाए गाने ‘चार बज गए’ की चोरी की है और उसका क्रेडिट खुद लिया है. हालांकि, यूट्यूब पर इस गाने में गायक के तौर पर हार्ड कौर का नाम है और गीतकार में समीर अंजान का नाम दिया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )