बुलंदशहर हिंसा: चश्मदीद के खुलासे से मचा हड़कंप, बोला- इंस्पेक्टर सुबोध ने सुमित को गोली मारी थी क्योंकि…

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा का पूरा मामला चश्मदीद ने सुलझा कर रख दिया है। स्याना कोतवाली के चिंगरावटी में हुई दो हत्याओं का पूरा वाक्या कथित चश्मदीद ने पुलिस के सामने बयां कर दिया है। बुलंदशहर हिंसा के चश्मदीद गवाह मुकेश ने बताया है कि इंस्पेक्टर सुबोध ने सुमित को गोली मारी थी और फिर प्रशांत ने इंस्पेक्टर सुबोध को उसके सामने गोली मारी थी।

 

प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर से छीन ली थी पिस्टल

इस मामले केाथित चश्मदीद मुकेश चिंगरावटी पुलिस चौकी के सामने चाय की दुकान चलाता है। उसने बताया है कि जब गोमांस मिलने के बाद जब वहां बवाल हुआ तो वो मौके पर सब कुछ देख रहा था। मुकेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब वहां पथराव हुआ तो इंस्पेक्टर को एक पत्थर लगा। इसके बाद स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने वो पत्थर भीड़ की तरफ फेंक दिया।

 

Also Read : BJP विधायक का चौंकाने वाला दावा, भीड़ से खुद को बचाने के लिए इंस्पेक्टर सुबोध ने अपने कंधे में मारी थी गोली, जो गलती से सिर में लग गई

 

मुकेश का कहना है कि इसी दौरान इंस्पेक्टर ने पत्थरबाजों के साथ चिंगरावटी के नौजवान सुमित को पत्थर मारता देख उसे गोली मार दी, जिससे सुमित वहीं गिर गया। इसके बाद तनाव और बढ़ा तो पत्थरबाजी भी बढ़ गई। मुकेश ने बताया है कि इसी बीच इंस्पेक्टर की तरफ पत्थरबाजों ने कई और पत्थर चलाए, जिससे सुबोध कुमार चोटिल हो गए। तभी भीड़ में शामिल प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर से उनकी पिस्टल छीन ली और उन्हें ही गोली मार दी।

 

so Read : बुलंदशहर हिंसा में नया मोड़: पत्थर नहीं कुल्हाड़ी से इसलिए हुआ था हमला, इंस्पेक्टर चीख रहे थे- मेरे पास मत आओ, मुझे चोट लगी है लेकिन आरोपियों ने…

 

मुकेश ने बताया है कि सुमित को गोली लगने के बाद भड़की भीड़ ने इंस्पेक्टर पर जमकर पत्थरबाजी की थी, जिसकी वजह से सुबोध कुमार गंभीर रुप से चोटिल हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मारने वाले आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )