मेरठ: खाकी की दबंगई, सिपाही ने की लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग

मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. जहां के नौचंदी थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच विवाद में कूदे एक सिपाही ने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. नौचंदी पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी सिपाही वहां से फरार हो गया. जिसके बाद एसपी सिटी के निर्देश पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.


Also Read: मुरादाबाद: हेड कांस्टेबल के बेटे ने सिपाही की बेटी से की छेड़खानी, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी


आरोपी सिपाही

दरअसल, नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में गेल कंपनी द्वारा पाइपलाइन कनेक्शन बांटने का काम चल रहा है. गुरुवार को कंपनी की एक टीम वहां रह रहे बीके गुप्ता के यहां कनेक्शन लगाने पहुंची थी. इस बीच पड़ोस में रहने वाली पुष्पा देवी पत्नी पुनीत कुमार ने इसका विरोध कर दिया. उनका कहना था कि गैस कनेक्शन उनके घर के बाहर लगाया जा रहा है, जो गलत है. इसी बात को लेकर बीके गुप्ता और महिला के परिजनों में बहस होने लगी.


Also Read: मेरठ: चेकिंग के दौरान BJP विधायक का समर्थक बताकर दारोगा का पकड़ा गिरेबान, फिर जमकर पीटा


आरोपी सिपाही

Also Read: अमेठी: बिजली कर्मचारी ने CM योगी के विवाह का फर्जी कार्ड WhatsApp पर किया वायरल, गिरफ्तार


आरोपी सिपाही

आरोप है कि इस दौरान बीके गुप्ता की ओर से आए सिपाही सोनू त्यागी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से वहां एक के बाद एक कई फायर कर दिए. महिला और उसके परिवार को खामियाजा भुगतने की धमकी दे दी. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई.


Also Read: चित्रकूट: बाबा ने आश्रम में मंदबुद्धि बच्चे के साथ किया कुकर्म, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


आरोपी सिपाही

वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और सिपाही के खिलाफ तहरीर दी. आरोपी सिपाही गाजियाबाद में तैनात बताया गया. एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह के अनुसार निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई होगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )