पशु तस्करों को रोकने के लिए पिकअप से लटका सिपाही संजीव, आरोपियों ने कुचलकर मार डाला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पशु तस्करों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार की रात बरेली में एक सिपाही को पशु तस्करों ने गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

 

पिकअप के दरवाजे से लटककर सिपाही ने की थी रोकने की कोशिश

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बुधवार रात करीब तीन बजे पशुओं से लदी डीसीएम रामपुर की तरफ जा रही थी।  ऐसे में जब सीबीगंज थाने में तैनात दरोगा विक्रम सिंह और सिपाही संजीव कुमार ने उसका पीछा किया।

 

Also Read : Video: मेडिकल छात्रा के बाल खींचकर बरसाए थप्पड़, पुलिसकर्मियों ने की अश्लील बातें, पूछा- ‘मुल्ला ज्यादा पसंद आ रहा है’

 

सूत्र बताते हैं कि फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास खुद को घिरा देखकर पशु तस्करों ने पिकअप को मोड़कर बड़ा बाईपास की तरफ भागने की कोशिश की तो सिपाही संजीव कुमार दौड़कर पिकअप की चाबी निकालने के लिए दरवाजे से लटक गए।

 

गाड़ी पर लटके सिपाही को गिराने के लिए पशु तस्करों ने सिर पर कई वार किए। नीचे गिरते ही तस्करों ने उन्हें पिकअप से रौंद दिया और भाग निकले।

 

पुलिस लाइन लाया गया सिपाही का शव

 

ऐसे  में परसाखेड़ा चौकी में तैनात दरोगा विक्रम सिंह ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद हाईवे पर बैरियर लगाकर तस्करों की तलाश की गई लेकिन तस्कर हाथ नहीं आए। सिपाही संजीव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन लाया गया।

 

Also Read: महिलाओं पर सवाल करके बुरे फंसे मुलायम, अखिलेश ने दिया करारा जवाब

 

एडीजी प्रेमप्रकाश, आईजी ध्रुवकांत ठाकुर, एसएसपी मुनिराज जी. ने सलामी देकर सिपाही के शव को उनके मूल निवास अमरोहा के लिए भिजवा दिया। एसएसपी मुनिराज ने कहा कि पशु तस्करों से मोर्चा लेते हुए सिपाही ने जान गंवाई है। यह दुखद घटना है। परिवार के साथ मेरी सहानुभूति हैं। पशु तस्करों के खिलाफ हम सघन अभियान चलाएंगे।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )