क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की तो हो सकते हो कंगाल

आज के दौर में हर किसी के पास कई क्रेडिट कार्ड्स होते हैं. अगर स्मार्ट तरीके के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर ये घाटे का सौदा नहीं है. लेकिन अगर आप लापरवाह हैं तो फिर क्रेडिट कार्ड का धड़ल्ले से उपयोग नहीं करें, क्योंकि आपकी एक गलती बैंक को मालामाल कर देगा और आपकी जमा-पूंजी पर भी ग्रहण लग जाएगा. खासकर ये चार गलतियां क्रेडिट कार्ड यूजर्स को हमेशा भारी पड़ती हैं.

 

लेट पेमेंट: जिस तरह से क्रेडिट कार्ड को अपना अपना समझ कर इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह बिल का भी भुगतान समय पर कर देना चाहिए. कभी भी अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें. समय पर पेमेंट करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है. लेकिन अगर आप वक्त पर आउटस्टेंडिंग अमाउंट का पेमेंट नहीं करते हैं तो फिर बैंक को इसी मौके का इंतजार रहता है और फिर लेट पेमेंट की वजह से भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

 

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग और आपकी ये 4 गलतियां, बैंक हो जाएगा मालामाल

 

आज के दौर में हर किसी के पास कई क्रेडिट कार्ड्स होते हैं. अगर स्मार्ट तरीके के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर ये घाटे का सौदा नहीं है. लेकिन अगर आप लापरवाह हैं तो फिर क्रेडिट कार्ड का धड़ल्ले से उपयोग नहीं करें, क्योंकि आपकी एक गलती बैंक को मालामाल कर देगा और आपकी जमा-पूंजी पर भी ग्रहण लग जाएगा. खासकर ये चार गलतियां क्रेडिट कार्ड यूजर्स को हमेशा भारी पड़ती हैं.

 

Also Read: पुजारियों ने ‘गोकशी’ रोकने के लिए उठाई आवाज तो जीभ काटकर धड़ से अलग कर दी गर्दन

 

मिनिमम बैलेंस का पेमेंट: क्रेडिट कार्ड कंपनियां हर महीने बिल जनरेट करती हैं. जिसमें भुगतान की अंतिम तारीख का जिक्र होता है. ऐसे में कुछ उपभोक्ता की कोशिश रहती है कि चलो इस महीने पैसे नहीं हैं, इसलिए मिनिमम बैलेंस पेमेंट कर देते हैं. लेकिन बैंक का ये ऑफर भी आपकी जेब खाली के लिए काफी है. टोटल बिल का न्यूनतम राशि पेमेंट पर भी बैंक बाकी रकम में ब्याज जोड़कर वसूलती हैं, जो किसी लिहाज से कम नहीं होता है. इसलिए हमेशा बिल का पूरा हिस्सा पेमेंट करें.

 

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग और आपकी ये 4 गलतियां, बैंक हो जाएगा मालामाल

 

क्रेडिट लिमिट की अनदेखी: क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तेमाल करने से हमेशा बचना चाहिए. ऐसा करने से क्रेडिट प्रोफाइल लॉन्ग टर्म में निगेटिव हो सकती है. अगर कोई यूजर्स क्रेडिट लिमिट का पूरा इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसे बैंक क्रेडिट हंग्री की कैटेगरी में डाल देता है. आमतौर पर कुल लिमिट के 40 फीसद तक का ही इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि क्रेडिट लिमिट को इग्नोर कर जब आप खरीदारी करते हैं तो फिर पेमेंट के वक्त आपको अमाउंट भारी पड़ सकता है.

 

Also Read: मंदिर के 5 पुजारियों की जीभ काटी, 2 की मौत, इलाके में दहशत

 

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग और आपकी ये 4 गलतियां, बैंक हो जाएगा मालामाल

 

क्रेडिट कार्ड लोन: कंपनियां हमेशा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर कैश लोन ऑफर करती हैं. लेकिन इस ऑफर से हरसंभव बचना चाहिए. जब बेहद जरूरी हो तभी क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना चाहिए. दरअसल, अगर क्रेडिट कार्ड पर लिए लोन का पेमेंट करने में देरी होती है फिर कंपनियां इसपर भारी जुर्माना वसूलती हैं. एक तरह से इस पर डबल चार्ज किया जाता है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )