क्राइम ब्रांच ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड मदरसा शिक्षक मो. सलमान गिरफ़्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज क्राइम ब्रांच ने एक बड़े बाइक चोर का गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में मदरसा शिक्षक भी शामिल था जो पुरानी चाबी लगाकर ऑन डिमांड बुलेट और दूसरे दो पहिया वाहनों को चुराता था. हालांकि, बाइक चुराने वाले शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने 5 खरीददारों को भी पकड़ा है, जिनको चोरी के वाहन बेचे गए थे. पुलिस ने इन सभी से 19 वाहन जब्त किए हैं, इनमें 4 बुलेट बाइक भी शामिल हैं. एक खरीददार ऐसा भी है, जो चोरी, लूट और जानलेवा हमला के मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. आपको बता दें की बाइक चोरी में पकड़ा गया मो. सलमान कुछ साल पहले एक मदरसे में शिक्षक था. मदरसा छोड़ने के बाद उसने अपराध का रास्ता अख्तियार कर लिया था.

 

Also Read: देखिये सपा विधायक और उसके भाई की गुंडई, असलहों के दम पर दलित महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवाया

 

अभी तक 3 जिलों में बेचें चोरी किये गए वाहन

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान मो. सलमान ने वाहन चोरियों की बात को कबूल किया. मो. सलमान ने पुलिस को बताया कि इनमें से 4 बुलेट बाइक तो उसने ऑन डिमांड चुराई थीं और सबसे ज्यादा 11 वाहन उसने ऐशबाग इलाके से चुराए थे. जबकि तलैया, शाहजहानाबाद, मंगलवारा से एक-एक कोतवाली से 3 और अन्य इलाकों से 3 वाहन चोरी किए थे. पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनमें राजगढ़ निवासी मुश्ताक, इदरीश मंसूरी, सीहोर निवासी नौशाद खान, गांधी नगर निवासी फिरोज और रायसेन निवासी जिबरान शामिल हैं. आरोपी फिरोज के खिलाफ लूट, हत्या की कोशिश और चोरी के अपराध पहले से दर्ज है. सभी 6 आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 19 वाहन जब्त किए हैं.

 

Also Read: यूपी: सिपाही को पकड़ने के लिए SP ने किया पुलिस टीमों का गठन, कांस्टेबल ने किया विभाग को शर्मसार

 

रोज बाइक बदलकर घूमता था मो. सलमान

ए.एस.पी. रश्मि मिश्रा ने बताया कि आए दिन बाइक बदलकर घूमने वाले झालावाड़ का रहने वाला मो. सलमान को एक सूचना के आधार पर पकड़ा गया था. आपको बता दें इन दिनों मो. सलमान, अशोका गार्डन की अशोक विहार कॉलोनी में रह रहा है. इससे पहले भी वह वाहन चोरी के आरोप में ऐशबाग पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. ऐशबाग थाने में पकड़े जाने से पहले वह राजगढ़ स्थित एक मदरसा में बच्चों को पढ़ाता था. ए.एस.पी. रश्मि मिश्रा ने बताया कि यहां का खर्च पूरा न हो पाने के कारण उसने यहां से काम छोड़ दिया था और उसने अपराध का रास्ता चुन लिया.

 

Also Read: गुजरात: किट्टी पार्टी में जाम छलकाते पकड़ी गई हाई प्रोफाइल सोसाइटी की 21 औरतें

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )