Home Crime फर्जी IFS जोया खान का अफगानिस्तान और दुबई समेत कई देशों में...

फर्जी IFS जोया खान का अफगानिस्तान और दुबई समेत कई देशों में था संपर्क, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आई फर्जी आईएफएस अधिकारी जोया खान का अफगानिस्तान और दुबई समेत कई देशों में संपर्क का खुलासा हुआ है। जोया खान के लेपटॉप में कई संदिग्ध ई-मेल मिले, जिनकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। नोएडा एसएसपी की सूझबूझ की वजह से फर्जी आईएफएस अधिकारी बनकर प्रदेश के कई जिलों की पुलिस को गुमराह करने वाली जोया खान गिरफ्तार की जा सकी।


जोया खान के पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका

बता दें डॉक्टर अय्यूब खान की बेटी जोया खान खुद को आईएफएस अधिकारी बताकर एक्सयूवी कार पर नीली बत्ती लगाकर चलती थी। यही नहीं, जोया खान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल सिक्योरिटी में तैनात होकर खुद को प्रमुख सचिव के पद पर बताती थी। ऐसे में मेरठ पुलिस ने जोया खान को पीएसओ (प्राइवेट सिक्युरिटी ऑफिसर) दारोगा मोहम्मद आसिफ दिया हुआ था।


Also Read: फर्जी IFS अफसर जोया खान और उसका पति नोएडा से गिरफ्तार, PM की सुरक्षा में तैनाती की कही थी बात, अफगानिस्तान कनेक्शन भी


हालांकि, ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने जोया को पति संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो जोया के लेपटॉप जो ई-मेल मिले हैं उनमें कई अफगानिस्तान में भेजे गए हैं। वहीं, फर्जी आईएफएस जोया खान के पाकिस्तान से भी संपर्क होने की आशंका जताई जा रही है।


मोबाइल और लेपटॉप में कई बड़े नेताओं की तस्वीर-वीडियो

उधर, एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि जोया खान वॉयस चेंजर ऐप के जरिए भी अधिकारियों और विदेशों में बात करती थी। साथ ही जोया के मोबाइल और लेपटॉप में कई बड़े नेताओं के फोटो और वीडियो भी मिले हैं। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि जोया खान की जांच एनआईए कर रही है।


Also Read: झाँसी: BJP विधायक के बेटे की गुंडई, चेकिंग के लिए रोकी गाड़ी तो पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़


कहा जा रहा है कि बीते दिनों मेरठ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जोया खान पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन एसपीजी ने उसे जाने नहीं दिया था। इसके बाद टीम ने एडीजीप प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर जोया का पूरा इतिहास खंगालने की बात भी कही थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange