अमेठी: बिजली कर्मचारी ने CM योगी के विवाह का फर्जी कार्ड WhatsApp पर किया वायरल, गिरफ्तार

हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित सीएम आवास पर कानपुर की एक महिला द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजने के बाद सोशल मीडिया में अब इस तरह की घटनाओं बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है. ताजा मामला अमेठी जिले का है. जहां बिजली विभाग के संविदाकर्मी ने व्हाट्सएप (WhatsApp) पर सीएम योगी आदित्यनाथ के विवाह का फर्जी कार्ड वायरल कर दिया.


इसके बाद भाजपा नेता की शिकायत पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले बिजली विभाग के संविदा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकरण में भाजपा के जिला महामंत्री ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था.


Also Read: आम पर भी चढ़ा अमित शाह का रंग, नीतियों से प्रभावित होकर रखा प्रजाति का नाम


दरअसल, बिजली विभाग के कर्मचारियों का ईडीडी गौरीगंज मध्यांचल नाम एक ग्रुप व्हाट्सएप पर चलता है. जिसमें कि कार्यालय एवं अपने कार्य से संबंधित जानकारियां एक-दूसरे को भेजी जाती है. इस ग्रुप में बिजली विभाग के संविदाकर्मी ने सीएम योगी के विवाह का फर्जी कार्ड सरकारी सीयूजी नंबर से वायरल कर दिया. इसके बाद भाजपा जिलामंत्री की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.



Also Read: दरवेश यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचकर ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि, बोले- दोषी चाहें कोई भी हो, बख्शा नहीं जायेगा


सीएम योगी के विवाह का कार्ड वायरल करने वाले युवक का नाम जीवेश तिवारी है. जो अमेठी के गायत्रीपुरम कस्बे का निवासी है और 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र गौरीगंज में परिचालक के पद पर बतौर संविदाकर्मी तैनात है. बीते मंगलवार को उन्होंने विभाग से मिले सीयूजी नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप पर सीएम योगी के विवाह को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. जिसकी जानकारी होने पर भाजपा जिला मंत्री भूपेंद्र मिश्र ने मामले की लिखित शिकायत एसपी राजेश कुमार से की.


Also Read: प्रियंका गाँधी ने कार्यकर्ताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोलीं- इन्होने दिल से काम नहीं किया


एसपी के निर्देश पर गौरीगंज कोतवाली में आरोपित संविदा कर्मी के विरुद्ध कई धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित संविदा कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )