मैनपुरी: गोतस्करों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 गोवंश बरामद

मैनपुरी: यूपी में गोतस्करो के हौसलें बुलंद हैं. आये दिन ऐसी वारदातें सामने आती हैं. ताजा मामला मैनपुरी के बरनाहल क्षेत्र से आ रहा है. बरनाहल में सिरसागंज-मैनपुरी मार्ग पर नौनामई के पास सोमवार की रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. खुद को घिरता देख तस्कर रात के अंधेरे में मैक्स वाहन छोड़कर भाग गए. इस दौरान पुलिस ने मैक्स से 9 गोवंश बरामद किए हैं. वहीं, 15 गो-तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की है. दोनों ओर से करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गईं. इससे क्षेत्र के लोग दहल गए.

 

Also Read: झारखंड: भारी मात्रा में गोमांस और खाल बरामद, आरोपी मौलाना गिरफ्तार

 

पुलिस को सिरसागंज-मैनपुरी मार्ग पर नौनामई के पास सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे मैक्स में गोवंश लदाकर ले जाने की सूचना मिली. पुलिस ने वाहन रोकने का इशारा किया. इस पर चालक ने वाहन को तेज कर दिया. पीछा करने पर गो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायर किए. साथ ही थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया.

 

Also Read:  राजस्थान: अलवर में गोमांस के पैकेट बनाता परिवार गिरफ्तार, 40 किलो गोमांस बरामद

 

इस दौरान दोनों ओर से करीब तीस राउंड फायरिंग हुई. अपने को घिरता हुआ देख गो-तस्कर भाग गए. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 9 गोवंश पैर और मुंह बांधकर लादे मिले. पुलिस मैक्स में लदे गोवंश को थाने ले गई. बाद में सभी गोवंश को किशनी गोशाला में भेज दिया गया. पुलिस ने मौके से भागे 15 गो तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष जेपी अशोक का कहना है कि वाहन पर लिखे नंबर के आधार पर पुलिस वाहन मालिक और चालक की तलाश कर रही है.

Also Read: गोतस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, सिपाई घायल, आरोपी शहजाद फरार

 

दो महीने पहले भी हुआ था पुलिस पर हमला

बरनाहल क्षेत्र गोतस्करों के लिए मुफीद माना जाता है. दिहुली के पास दो महीने पहले पुलिस और गोतस्करों में फायरिंग हो चुकी है. पुलिस ने डीसीएम में लादकर ले जाए जा रहे गोवंश को बरामद किया था. गोतस्कर मौके से भाग गए थे. दलेलनगर में कई बार पुलिस गोमांस बरामद कर चुकी है. नौनामई लंबे समय से गो तस्करी के लिए चर्चाओं में रहा है.

 

Also Read: रामपुर: गौवंश की कुर्बानी के बाद इलाके में तनाव, मौके पर पहुंचीं पुलिस पर पथराव

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )