बरेली: चेकिंग के लिए रोका तो गोतस्कारों ने पुलिस पर कर दीं गोलियों की बौछार, गोतस्कर फरार, 4 गोवंश बरामद

यूपी के बरेली में गोतस्कारों ने पुलिस पर जमकर गोलियां बरसायीं और फायरिंग करते-करते गोतस्कर फरार हो गए. दरअसल गोतस्कर कार में गोवंश भरकर ले जा रहे थे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो इन्होने पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं और कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कार से 4 गोवंशीय पशु बरामद किए हैं. पुलिस ने 3 अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट कर ली है.


दरअसल, रविवार सुबह करीब चार बजे पुलिस को एक लग्जरी कार में गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने की सूचना मिली. दरोगा मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गंगवार एनर्जी पेट्रोल पंप पर नाकाबंदी कर दी. कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने हरदुआ गांव के पास कच्चे रास्ते पर कार उतार दी. कच्चे रास्ते पर कार के फंस जाने पर तस्कर गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ निकल गए. पीछा किया तो तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले.


Also Read: यूपी: अब सिपाहियों को नहीं सुननी पड़ेगी अफसरों की फटकार, पुलिस विभाग का ‘अवकाश ऐप’ देगा खुशी


पुलिस ने कार से 4 गोवंशीय पशु बरामद किए हैं. कार में मिले डोक्युमेन्ट्स से यह पता चला है कि गोवंश उत्तराखंड की तरफ से लाए गए थे और रामपुर ले जाए जा रहे थे. पुलिस पशु तस्करों की गिरफ़्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है और गोवंशों को गोशाला भेजने की तैयारी कर रही है.



Also Read: यूपी: पुलिस चौकी में दारोगा की पिस्टल से चली गोली से दीवान की मौत, सिपाही बोले- मानसिक तनाव में थे


बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब गोतस्कारों ने पुलिस पर हमला किया हो इससे पहले गोतस्करों ने फरीदपुर के दारोगा मनोज मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर गोतस्कारों ने गाड़ी से कुचलकर कांस्टेबल संजीव की हत्या की थी.


Also Read: Video: हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा DSP, भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, कई पुलिसकर्मी घायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )