बरेली: शिक्षक और छात्रों पर बनाया धर्म परिवर्तन करने का दबाव, मना करने पर किया फेल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट में स्थित बिशप कॉनराड स्कूल के कक्षा 9वीं व कक्षा 11वीं के करीब 50 छात्र अपने अभिभावकों, शिक्षक सिद्धार्थ के साथ पूर्वाह्न 11:00 बजे सीओ सिटी से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ‘धर्म परिवर्तन का दबाव है और ऐसा ना करने पर फेल कर दिया गया है. फेल हुए छात्रों में एक वर्ग के छात्रों की संख्या ज्यादा थी’. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और समाजसेवी भी वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ‘क्लास में सिर्फ गिनती के बच्चे पास हुए हैं. फेल में से 80 फीसदी छात्र एक समुदाय के हैं. फादर से लेकर शिक्षकों का दबाव है कि वे लोग धर्म परिवर्तन कर लें. ऐसा ना करने पर फेल कर दिया जाएगा’. इसके बाद सीओ ने प्रबंधक को बुलाया और कमेटी से जांच के आदेश दिए. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.



Also Read: यूपी: सऊदी से शौहर ने फोन पर दिया तलाक, बच्चों को लेकर भटक रहीं हैं जीनी बेगम


चैरिटी करने के लिए मांग रहे बैंक डिटेल

स्कूल के शिक्षक ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उन पर चैरिटी के लिए दान देने का भी दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नही छात्र-छात्राओं ने भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस अफसरों को आप बीती बताते हुए शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक और विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने कहा- ‘कैंट के बिशप कॉनराड स्कूल टीचर सार्थक सहगल बच्चों को कॉमर्स पढ़ाते हैं. टीचर सार्थक सहगल ने बताया कि उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. बार-बार उन पर चैरिटी में दान देने के लिए सिस्टर उनके बैंक एकाउंट की डिटेल मांग चुकी हैं. टीचर ने बताया कि धर्म परिवर्तन न करने पर बिशप कॉनराड स्कूल प्रबंधन ने 31 मार्च को उनकी सेवाएं समाप्त करने की चेतावनी दी है.


Also Read: Video: टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोईं BJP सांसद प्रियंका रावत, बोलीं- दलित महिला होने का मिला सबक


सीनियर बच्चों की कापियां जूनियर बच्चों से कराई चेक

टीचर सार्थक सहगल का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों को सोची समझी साजिश के तहत फेल किया गया है. मुस्लिम बच्चों की कॉपियां जूनियर क्लास के बच्चों से चेक कराई गई हैं. जिन कॉपियों पर उनके जबरन साइन लिए गए हैं. कापियों के मूल्यांकन में उनके द्वारा दिए गए अंकों में भी खेल किया गया है. आरोप ये है कि बच्चो को फेल करके धर्म परिवर्तन का दबाब बनाया जा रहा है.


Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले SP को बड़ा झटका, अखिलेश से नाराजगी के चलते स्टार प्रचारक ने छोड़ी पार्टी


विहिप ने कहा बंद हो स्कूल, सही आरोप पर होगी जांच

इस मामले ने राजनैतिक रंग भी ले लिया है. विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन अरोरा का कहना है कि वो सरकार से मांग करेंगे कि ऐसे स्कूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और स्कूल को बंद किया जाए और दोषियो को सजा मिले. वहीं सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि बिशप के टीचर की शिकायत मिली है. टीचर का आरोप है कि उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है. टीचर के आरोपों की जांच कराई जा रही है. आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )