गुजरात: ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को बाल पकड़कर घसीटा, चेहरा खरोंचा और फाड़ दी वर्दी

गुजरात में शनिवार को एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीटने और धमकाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हमले की शिकार महिला इंस्पेक्टर सैयाजीगंज पुलिस स्टेशन में तैनात हैं और शनिवार को वारदात के वक्त ड्यूटी पर थीं। सब इंस्पेक्टर एमएच प्रजापति ने एक आरोपी सतीश सोनी को तलब किया था, सतीश के खिलाफ उसके पड़ोसी ने शिकायत की थी।


महिला दारोगा को जान से मारने की धमकी

जानकारी के मुताबिक, अलकापुरी चौकी पर एक कांस्टेबल के साथ मौजूद प्रजापति उन लंबित शिकायतों को निपटा रही थीं, जो सैयाजीगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थीं। इस दौरान सतीश अन्य तीन आरोपियों अशफाक, लक्षमीबेन और आशा सैयद के साथ पहुंचा। सतीश ने प्रजापति से कहा कि उसे परेशान न किाय जाए, क्योंकि उसने शिकायतकर्ता के साथ मामला सुलझा लिया है।


Also Read: प्रयागराज: सपा को नहीं दिया वोट तो परिवार वालों पर लाठी-डंडों से किया हमला, महिलाओं से की अभद्रता


हालांकि, प्रजापति ने कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, इसमें उस शख्स को बुलाकर पक्ष जानने की कोशिश की जाती है, जिसके खिलाफ शिकायत की गई है। इसके बाद ही जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज की जाती है। यह सुनते ही सतीश प्रजापति पर चिल्लाने लगा और उनपर बेवजह इस मामले में उसे घसीटने का आरोप लगाने लगा।


Also Read: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या, गांव में तनाव का माहौल


इस दौरान जब प्रजापति ने उसे आवाज नीची करने को कहा तो लक्ष्मी और आशा ने कथित तौर पर प्रजापति की पिटाई की। आरोप यह भी है कि दोनों ने महिला सब इंस्पेक्टर को बालों से पकड़कर घसीटा, उनका चेहरा खरोंचा और मुक्के मारे। वहीं, सतीश और अशफाक ने महिला दारोगा को गाली दी और जान से मारने की धमकी भी दी। प्रजापति ने अपनी शिकायत में ये आरोप लगाए हैं।


Also Read: पश्चिम बंगाल: रूपा गांगुली का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी की जीत के डर से ममता ने TMC के लोगों से करवाई हिंसा, अभी भी है गुंजाइश


आरोप यह भी है कि आरोपियों ने महिला सब इंस्पेक्टर की वर्दी को नुकसान पहुंचाया है। इस बीच कांस्टेबल ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन सतीश और अशफाक ने उसे जमकर धमकाया। जिसके बाद कांस्टेबल ने पुलिस स्टेशन पर फोन कर फोर्स बुला ली, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )