हाथरस: घर से चुराकर गोतस्करों ने काट डाली गाय, इलाके में तनाव

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस को आवारा गायों की सुरक्षा का कार्यभार दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की रात हाथरस जिले के पुरदिलनगर में पशुचोरों ने एक गाय को चुराकर कस्बे के बाहर स्थित एक कट्टीघर में ले जाकर काट डाला. इसी बीच खोजबीन करते हुए लोग वहां पहुंचे तो आरोपी कुल्हाड़ी, छुरे आदि छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शनिवार सुबह खबर मिलने पर बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग कोतवाली आ गए. गाय मालिक ने तीन नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.


Also Read: मेरठ: भीड़ ने सिपाही को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल


पालतू थी गाय, कुल्हाड़ी से काट डाला

पुरदिलनगर कस्बे के मोहल्ला पथवारी गेट निवासी भुवनेश शर्मा पुत्र शेषचंद्र शर्मा की गाय शुक्रवार रात उनके टीन शेड से गायब हो गई थी. रात में ही उन्होंने अन्य लोगों के साथ गाय की तलाश शुरू कर दी. जलेसर रोड के कट्टीघर के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गाय को 6 लोग कुल्हाड़ी से काट रहे हैं. टार्च की रोशनी में 3 लोगों को पहचान कर आवाज दी गई तो वे भाग खड़े हुए. जब पास जाकर देखा तो गाय मर चुकी थी. घटनास्थल पर कुल्हाड़ी और छुरे पड़े मिले और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. रात में ही गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आसपास के थानों की पुलिस और पीएसी भी मौके पर पहुंच गई. भुवनेश ने कस्बावासी बंटी पुत्र इब्ने हसन, बंटी पुत्र बब्बू मामू, चाहत पुत्र सूखे एवं 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.


Also Read: अमरोहा: शहीद सिपाही हर्ष चौधरी का होम लोन चुकाएगी योगी सरकार


भाजपा जिला उपाध्यक्ष पहुंचे कोतवाली

अगले दिन सुबह भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, कुंवर नितिन पुंढीर, विपिन वार्ष्णेय, जयपाल सिंह चौहान, पंकज गुप्ता, विपिन लाल, अमन गुप्ता, कमल वार्ष्णेय, अनिल महाजन समेत आक्रोशित भीड़ कोतवाली पहुंच गई. अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने कोतवाली आकर हालात का जायजा लिया. कोतवाल मनोज शर्मा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


Also Read: बाराबंकी: इन दो महिलाओं ने लिया प्रण- जब तक राहुल गांधी देश के पीएम नहीं बनते, हमारी तपस्या जारी रहेगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )