मेरठ: महंगे शौक के लिए अपराधी बना सिपाही का बेटा, गिरफ्तार होने पर पिता ने कहा कुछ ऐसा…

जहां पुलिस देश की सुरक्षा के लिए होती है. चोरी-डकैती जैसी घटनाओं को रोकने का काम करती है. आम जनता के लिए दिन-रात तत्पर रहती है. वहीं अगर चोरी और लूटपाट करने वाला युवक एक सिपाही का बेटा निकले तो… ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लगेगी. लेकिन ये एकदम सच है. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां डायल 100 के सिपाही का बेटा अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी और लूटपाट करने लगा. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


Also Read: मिर्जापुर: भारत ने पीओके में आतंकियों पर की कार्यवाई तो गुस्से में पीएम मोदी को गाली लिखने लगा मस्जिद का इमाम, गिरफ्तार


दोस्त के साथ मिलकर सेल्समैन को लूटा

पूरा मामला मेरठ जिले के मवाना के ततीना मोड़ का है. जहां बीती 21 फरवरी को एक शराब ठेके के सेल्समैन से हुई लूट को डायल 100 के सिपाही के बेटे अभिषेक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि 21 फरवरी को ततीना मोड़ पर बाइक सवार बदमाश हथियार के बल पर देशी शराब के ठेके के सेल्समैन जितेंद्र से 1.59 लाख रुपये लूटकर ले गये थे. बुधवार सुबह सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवक सठला गांव के बिजलीघर के पास मौजूद हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर 50,500 रुपये, तमंचा, कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली. एसओ मवाना संजय कुमार ने बताया कि वारदात से पहले रेकी की गई थी.


Also Read: सपा नेता ने एयर स्ट्राइक के मांगे सबूत, सेना ने कितने आतंकी मारे लाश दिखाए सरकार


सिपाही ने कहा- अपराधी है तो जेल भेजो

आरोपी अभिषेक के पिता धर्मवीर सिंह पुलिस में सिपाही हैं और मवाना क्षेत्र में ही डायल 100 पर ड्यूटी देते हैं. जब उनको इस मामले की जानकारी मिली तो वे थाने आ गए. उन्होंने कहा कि उनका बेटा लड़ाई झगड़े में शामिल रहता था और अपराधी की जगह जेल में है तो उसे तुरंत जेल भेजो. दोनों युवकों ने अपने नाम अभिषेक पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मंसूरपुर थाना परीक्षितगढ़ और अजय पुत्र प्रवीण निवासी रसूलपुर थाना परीक्षितगढ़ बताये है.


Also Read: लखनऊ पुलिस का कारनामा, आरोपी का पता वेरिफाई करने के लिए 10 हजार की रिश्वत लेने पर अड़ा चौकी इंचार्ज


महंगे शौक के लिए बना अपराधी

सिपाही धर्मवीर सिंह का बेटा और लूट का मुख्य आरोपी अभिषेक महंगे शौक करता था. लेकिन, कोई भी काम धंधा नहीं करता था. पिता को उम्मीद थी कि शादी हो जाएगी तो वह संभल जाएगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. शादी के बाद उसके शौक और ज्यादा बढ़ते गए और वह अपराधी बन गया.


Also Read: भारत की पाक को दो टूक, खबरदार हमारे पायलट को आंच न आए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )