गोतस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, सिपाई घायल, आरोपी शहजाद फरार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में गोतस्करों के हौसलें बुलन्द हैं. वो भी इतने कि पुलिस तक को नहीं बख्श रहे हैं. आए दिन ऐसी घटनाएं आती रहती हैं ताजा मामला मुज़फ्फरनगर से आ रहा है जहां गोतस्कर को पकड़ने गई पुलिस को आरोपी के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. ईटीवी यूपी की ख़बर के अनुसार पुलिस और आरोपी के परिजनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

 

जानें पूरा मामला

जिले के खतौली कोतवाली इलाके में गश्त कर रही चीता पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी व पशु तस्करी में वांछित चल रहा बदमाश शहजाद मोहल्ला लाल मोहम्मद में मौजूद है, जहां उसका घर है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए.

 

Also Read: मुजफ्फरनगर: मामूली विवाद पर समुदाय विशेष ने किया धारदार हथियारों से हमला, महिलाओं से छेड़छाड़, गाँव में तनाव

 

पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद पिछले कई महीनों से गोकशी व चोरी के मामलों में वांछित चल रहा था. इसे पकड़ने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. इस दौरान मौका देख शहजाद परिजनों के साथ फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. आरोपी के घर से पुलिस को भारी मात्रा में मांस व पशुओं के अवशेष भी बरमाद हुए हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

 

Also Read: भारी मात्रा में गोमांस और खाल बरामद, आरोपी मौलाना गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )