लखनऊ: लोकसभा प्रत्याशी शमीम खान पर पति-पत्नी को पीटने का आरोप, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में नागरिक एकता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी शमीम खान और उसके समर्थकों पर पति-पत्नी को घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में शमीम के समर्थकों ने गुरुवार रात को कैसरबाग कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे समर्थकों को कोतवाली से खदेड़ा और रात में प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, प्रत्याशी शमीम खान का कहना है कि ‘उन पर साजिश के तहत हमला किया गया. वह आरोप लगाने वाली महिला को जानते तक नहीं है’. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


Also Read: रद्द हो सकता है BJP प्रत्याशी रवि किशन का नामांकन पत्र, 5 साल पहले स्नातक और अब हैं इंटर पास


यहां पढ़े पूरा मामला

लखनऊ के कैसरबाग में रहने वाली ज्योति सोनकर ने तहरीर में लिखा है कि वह अपने पति कपिल व बच्चों के साथ घर लौटी थी. इसी समय कुछ लोग घर में घुस आये और उन्हें व पति को पीट-पीट कर घायल कर दिया और शोर मचाने पर वह लोग वहां से भाग निकले. इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय कुमार सिंह ने बताया कि ज्योति ने इस सम्बन्ध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है. मामले की जांच पड़ताल में सामने आया है कि शमीम और उसके समर्थकों ने यह मारपीट की थी.


Also Read: केजरीवाल का मनोज तिवारी पर शर्मनाक बयान, कहा- नाचने वाले को वोट मत देना


वहीं, शमीम का आरोप है कि वह गुरुवार रात 11:30 बजे चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उनके गनर ने यह बात लिखकर दी है. लेकिन, कैसरबाग पुलिस ने साजिश के तहत उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी. रिपोर्ट न लिखे जाने पर शमीम खान के पक्ष के लोगों ने कैसरबाग कोतवाली पर हंगामा किया. ये लोग एफआईआर लिखने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने इन सबको वहां से खदेड़ दिया. पुलिस का कहना है कि शमीम के लोगों ने मारपीट की थी.


Also Read: BJP सांसद बोले- प्रदेश की गुंडी है मायावती, 23 के बाद जरूर जाएंगी जेल


कैसरबाग कोतवाली के सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र भडाना ने एफआईआर लिखायी है कि ‘रात 11:30 बजे कई गाड़ियों के साथ शमीम खान चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया. वहीं इस आरोप को भी शमीम खान फर्जी बता रहे हैं’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )