राजस्थान: मंदिर में प्रवेश करने पर नाबालिग दलित युवक को हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, Video वायरल

राजस्थान के पाली जिले में एक दलित नाबालिग युवक के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना जैतारण उपखंड के रास थाना क्षेत्र के धनेरिया गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दलित युवक के मंदिर में प्रवेश करने से नाराज लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर लाठियों से बुरी तरह पीटा।


पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप

वायरल वीडियो में पीड़ित युवक लोगों से रहम की गुहार करता रहा और उन लोगों के आगे हाथ जोड़कर बोलता रहा कि वह आगे से कभी मंदिर में नहीं जाएगा। लेकिन उन लोगों को युवक पर जरा सा भी रहम नहीं आया। वो लोग युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे बुरी तरह पीटते रहे और पिटाई का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


Also Read: नैनी जेल में शूटरों की शराब पार्टी ने अधिकारियों के उड़ाए होश, ADG जेल ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश


पूरी घटना एक जून की बताई जा रही है, जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पिटाई का वीडियो के वायरल होते ही आरोपियों में से एक ने पीड़ित के खिलाफ अपनी बेटी से छेड़छाड का मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं पुलिस ने तीन जून को आनन- फानन में पीड़ित किशोर को अपने हिरासत में ले लिया।


https://youtu.be/emnimWWdQT0

Also Read: कानपुर: नशे में धुत दारोगा ने युवक पर चढ़ाई जीप, भीड़ ने SSP और SP वेस्ट को घेरकर पुलिस जीप में आग लगाने का किया प्रयास


सूत्रों के मुताबिक, 4 जून को पीड़ित के मामा मांगीलाल ने भी आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी। आरोप है कि आरोपियों के प्रभावशाली परिवार से होने के चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है और उन्हें वहां से भागने के लिए मजबूर कर रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )