लखनऊ: स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ कर भाग रहे मोहम्मद कामरान पर गिरा खौलता हुआ तेल

राजधानी लखनऊ के वजीरगंज में गुरुवार सुबह स्कूल जा रही हाईस्कूल की छात्रा को मोहम्मद कामरान ने अपने दोस्तों के साथ घेर लिया और अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश करने लगा। इस दौरान कामरान और उसके दोस्तों की बढ़ती हरकत देख छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर लड़की का बड़ा भाई आ पहुंचा। लेकिन शोहदों ने छात्रा के भाई को गली में दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख स्थानी लोगों ने उन्हें दौड़ा लिया। इस दौरान बचकर भाग रहा कामरान हलवाई की दुकान के बाहर रखी कड़ाही से टकरा गया। कड़ाही में रखा खौलता तेल गिरने की वजह से कामरान घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


15 दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था कामरान

सूत्रों ने बताया कि मशकगंज निवासी हाईस्कूल की छात्रा को करीब 15 दिनों से पास के मोहल्ले में रहने वाला मोहम्मद कामरान परेशान कर रहा था। कामरान की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने उसकी सारी हरकतें अपने बड़े भाई को बता दीं। लेकिन लोक लास के डर से परिजनों ने छात्रा को ही एहतियात बरतने की नसीहत देकर शांत करा दिया।


Also Read: ध्रुव त्यागी हत्याकांड: ‘मुस्लिम समुदाय’ के लोगों को नहीं मिलेगा किराए पर मकान, महापंचायत ने लिया फैसला


उधर, छात्रा के परिजनों द्वारा विरोध नहीं किए जाने पर कामरान और मनबड़ हो गया। गुरुवार की सुबह 10:30 बजे के आसपास छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी, घर से थोड़ी ही दूर पहुंचने पर कामरान उसके दोस्त कल्लू और दाउद अचानक उसके सामने आ गए। शोहदों की इस हरकत से छात्रा डर गई लेकिन आगे बढ़ती रही। इस बीच कल्लू और दाउद ने छात्रा का रास्ता रोक लिया।


Also Read: Video: तीन तलाक पीड़िता ने अपनाया हिंदू धर्म, पूरे रीति रिवाजों से मंदिर में हुआ रेशमा का विवाह


अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दोनों छात्रा से छेड़छाड़ करने लगे। इस बीच कामरान ने युवती का हाथ पकड़कर उसे अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश करने लगा। उनकी इन हरकतों से डरकर छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर छात्रा का बड़ा भाई मदद के लिए पहुंचा लेकिन शोहदों ने उसपर हमला कर दिया। सरेराह युवती से छेड़छाड़ और उसके भाई की पिटाई करने वाले शोहदों को स्थानीय लोगों ने दौड़ा लिया। भीड़ को जुटते देख कामरान, कल्लू और दाउद गली की तरफ भागे।


मोड़ पर हलवाई की कड़ाही से टकराया कामरान

मोड़ पर पहुंचते ही कामरान का संतुलन बिगड़ गया और वह हलवाई की दुकान के बाहर रखी कड़ाही से टकरा गया। कड़ाही गिरने से खौलता तेल कामरान पर जा गिरा, जिससे उसका दाहिना हाथ, पैर व कमर का निचला हिस्सा झुलस गया। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर वजीरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। कामरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच फरार हुये कल्लू और दाउद ने कामरान पर खौलता हुआ तेल फेंके जाने की अफवाह फैला दी।


Also Read: बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पिता की 4 मुस्लिम युवकों ने चाक़ू मारकर की हत्या, इलाके में तनाव


सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि छात्रा के बड़े भाई की तहरीर पर कामरान, कल्लू और दाउद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कामरान के पक्ष में काफी लोग जमा हुये थे। वह लोग छात्रा के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। पर, स्थानीय लोगों के बयान और घटना से जुड़े फुटेज मिलने से कामरान और उसके दोस्तों की गलती उजागर हुई। जिसके चलते उन्हें समझा बुझा कर लौटा दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )