गोरखपुर: आशा कार्यकर्ता की जगह परीक्षा देने सज-संवरकर बुर्के में आया छात्र, इमाम हुसैन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में भटनी के एक केंद्र पर लड़की बनकर परीक्षा दे रहे एक लड़के को पकड़ा गया. बुर्के में आए लड़के ने अपने चेहरे पर साज-सज्जा कर ऐसा मेकअप कर रखा था कि उसे पहचानना बहुत मुश्किल था. लड़के के ऊपर शक होने पर जब महिला कक्ष निरीक्षक ने जांच कराई तो इसका पूरा रहस्य खुल गया. वह एक आशा कार्यकर्ता की जगह परीक्षा दे रहा था. केंद्र व्यवस्थापक ने उसके खिलाफ भटनी थाने में तहरीर दी है. उधर, इस मामले में लापरवाही मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया है.


Also Read: मेरठ: पानी की टंकी पर चढ़कर मुस्लिम युवक ने लगाये ‘हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो’ के नारे


परीक्षार्थी के दौरान हाव-भाव पर कक्ष निरीक्षक को हुआ शक

मंगलवार की सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान एवं इंटर में व्यावसायिक शिक्षा वर्ग के विभिन्न विषयों की परीक्षा थी. सिद्धनाथ इंटर कॉलेज भरहे चौरा में हाईस्कूल की विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के हाव-भाव पर कक्ष निरीक्षक ने संदेह जताते हुए केंद्र व्यवस्थापक को सूचित किया. केंद्र व्यवस्थापक रणविजय सिंह ने शक होने पर महिला कक्ष निरीक्षक से जांच करने को कहा जिसके बाद लड़के का राज खुल गया. इसकी सूचना डीआईओएस और पुलिस को दी गई. परीक्षा केंद्र पर पहुंचे डीआईओएस शिवचंद राम ने अपने सामने लड़के की तलाशी कराई. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस लड़के को थाने लेकर चली गई.


Also Read: लोकसभा चुनाव: मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और अखिलेश कन्नौज से लड़ेंगे चुनाव


लड़के ने पुलिस को दी अपनी जानकारी

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इमाम हुसैन बताया जो कि गोपालगंज का रहने वाला है. लड़के ने आगे बताया कि गोपालगंज में उसकी ब्यूटी पार्लर की दुकान है. गांव की आशा कार्यकर्ता की जगह वह परीक्षा दे रहा था. भटनी के प्रभारी एसओ अशोक सिंह ने बताया कि बुर्के में पकड़े गए लड़के को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. डीआईओएस ने बताया कि बुर्का पहनकर आए लड़के की तलाशी गेट पर ही की जानी चाहिए थी. जो कि सही तरीके से नहीं की गयी.


Also Read: भाजपा के ‘शत्रु’ हो सकते हैं सपा के ‘मित्र’, पूर्वांचल की इस सीट से उतर सकते हैं चुनावी मैदान में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )