कन्नौज: दारोगा ने बनाया खास पार्टी के लिए वोट करने का दबाव, जबरन घर में घुसकर गर्भवती महिला से की गाली-गलौच

मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का है. जहां के विशुनगढ़ थाने के दारोगा पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दारोगा ने पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने, घर में घुसकर महिलाओं से गाली-गलौच और अभद्रता करने, बेकसूर युवकों को पकड़कर पीटने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने राज्यमंत्री अर्चना पांडेय और क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.


Also Read: आगरा: ऑटो चालक ने खुद को हिन्दू बताकर जीता नाबालिग छात्रा का विश्वास, फिर दोस्तों के साथ मिलकर दो बार किया गैंगरेप


गर्भवती ने रोते हुए बताई पूरी घटना

बीते सोमवार की सुबह कन्नौज जिले के विशुनगढ़ कस्बे की कई महिलाएं, ग्रामीणों के साथ मोहल्ला बजरिया स्थित राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के आवास पर पहुंच गईं. 8 माह की गर्भवती काजल पत्नी मोहित ने रोते हुए बताया कि ‘कई पुलिस वाले रविवार रात में उसके कमरे में घुस आए और बिना कुछ बताए तलाशी लेने लगे. जब गर्भवती महिला ने पुलिस वालों से इस तलाशी के बारे पूछा तो पुलिस कर्मी उससे अभद्रता कर गाली-गलौच करने लगे. इस दौरान गर्भवती की सास मीरा को पुलिस वालों ने धक्का दे दिया और पति की बुलेट बाइक घर से उठा ले गए. उसने बताया कि पति रोडवेज में संविदा पर काम करते हैं.


Also Read: लखनऊ: रिटायर्ड कर्मचारी ने दारोगा पर लगाया 6 लाख की ठगी का आरोप, मुकदमा दर्ज


ग्रामीणों ने लगाई राजयमंत्री और क्षेत्राधिकारी के न्याय की गुहार

गांव के लालाराम पुत्र मुंशीलाल ने बताया कि उसके पति अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कंपिल गए थे. इस दौरान पुलिस वाले घर से बाइक उठा ले गए. मीरा पत्नी रघुवीर ने बताया कि पुलिस वाले उसके पुत्र दिलीप को पकड़ ले गए. महिलाओं का आरोप है कि विशुनगढ़ थाने के दारोगा उन लोगों पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं. उन लोगों के अनसुना करने पर पुलिस वालों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया. राज्यमंत्री अर्चना पांडेय को समस्या बताने के बाद गांव के लोगों ने क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय से न्याय की गुहार लगाई.


Also Read: अखिलेश ने किया आजम का बचाव, अपर्णा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग


राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक से की बात

राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को फोन कर पार्टी विशेष के लिए काम करने वाले आरोपी दारोगा करुणा निधि सरोज को वहां से हटाने की बात कही. वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में वह कुछ भी नहीं बता पाएंगे.


Also Read: EC ने आजम पर की कार्रवाई तो बेटे अब्दुल्ला ने खेला ‘मुस्लिम कार्ड’, बोला- आज़म खान मुसलमान थे इसीलिए किया बैन


आरोपी दारोगा ने दी सफाई

विशुनगढ़ थाने के दारोगा करुणा निधि सरोज ने बताया कि बाइक चोरी का एक मामला था. संदेह के आधार पर कुछ लोगों को उठाया गया था. बाइक भी संदेह के आधार पर लाई गई है. वादी से पहचान कराई तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद थाने लाए गए लोगों को छोड़ दिया गया. महिलाओं ने जो भी आरोप लगाए, वह बेबुनियाद हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )