महिला सिपाही के एकतरफा प्यार में पागल हुआ कांस्टेबल, पीड़िता ने इंस्पेक्टर से लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला सिपाही से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला सिपाही से छेड़छाड़ के आरोप भी यूपी पुलिस के ही एक जवान पर लगे हैं। आरोपी की हरकतों की वजह से महिला सिपाही की शादीशुदा जिदंगी में दिक्कत आने लगी तो पीड़िता ने इंस्पेक्टर से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

एकतरफा प्यार में पागल हुआ कांस्टेबल

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात एक सिपाही के खिलाफ महानगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ करने समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरोपी कांस्टेबल महिला सिपाही को ड्यूटी पर आते-जाते रोक लेता और परेशान करता।

 

Also Read : बीमार पत्नी का इलाज कराने को सिपाही ने मांगी छुट्टी, अफसर बोले- अवकाश लेकर क्या करोगे, इस्तीफा दो अभी मंजूर किए देता हूं

सूत्रों ने बताया कि लखनऊ की महानगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। इसी महानगर कोतवाली में कुछ दिनों पहले तक सुदर्शन नाम का एक कांस्टेबल भी तैनात था। इस दौरान दोनों में बोलचाल हो गई थी। जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल सुदर्शन पाठक महिला सिपाही से एकतरफा प्यार करने लगा।

 

Also Read: बिजनौर: पत्र से बड़ा खुलासा, जमील अंसारी ने 2 लाख देकर मंदिर में रखवाया था बम, नाली में पड़ी मिलीं मूर्तियां

 

महिला सिपाही को शादी के बाद भी कर रहा था परेशान

सूत्रों ने बताया है कि महिला सिपाही की मार्च में शादी हो गई। इसके बावजूद भी आरोपी कांस्टेबल उसे फोन कर परेशान कर रहा था। यही नहीं, आरोपी महिला सिपाही के ड्यूटी प्वाइंट तक पहुंचने के साथ ही अक्सर उसका पीछा करने लगा।

 

Also Read : भाजपा ने नहीं बल्कि ‘शिवसेना’ ने गिराया था बाबरी मस्जिद का ढांचा: आजम खान

 

हालांकि, महिला सिपाही ने आरोपी कांस्टेबल को काफी समझाया, लेकिन उसने एक न मानी और पीड़िता के पति को फोन कर उसके बारे में उल्टी-सीधी बातें करनी शुरू कर दीं। जिसकी वजह से महिला सिपाही की शादीशुदा लाइफ में खटास आने लगी।

 

इंस्पेक्टर ने समझाया फिर भी नहीं माना कांस्टेबल

ऐसे में पीड़िता ने इंस्पेक्टर महानगर से मदद की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर महानगर ने सुदर्शन पाठक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं था।

 

Also Read: अयोध्या में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंची बनेगी श्रीराम की मूर्ति, योगी सरकार ने जारी की तस्वीरें

 

इंस्पेक्टर विकास पांडेय के मुताबिक आरोपी सिपाही सुदर्शन पाठक की हरकतों से परेशान होकर शुकवार को महिला सिपाही ने उसके खिलाफ महानगर कोतवाली में छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )