UP TET में सॉल्‍वर गैंग का भंडाफोड़, UP STF ने 6 लोगों को दबोचा

बरेली: यूपी एसटीएफ (STF) की बरेली इकाई ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के दौरान सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. STF इनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गए लोगों में सचिन पुत्र डालचन्द्र निवासी कांशीरामनगर मुरादाबाद, जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र रामसिंह सैनी निवासी लोधीपुर वीजलपुर थाना मछोला मुरादाबाद, विपिन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी डबुआपुर थाना-जालौन जनपद जालौन, सौरभ अस्थाना पुत्र गोपाल अस्थानाआवास विकास कल्यानपुर कानपुर, मिथिलेश पुत्र दामोदर निवासी कैराकादू थाना गिदोर जिला जमुही बिहार और सिप्पू उर्फ सिरदारी पुत्र राजेन्द्र निवासी राहनन थाना-सिकन्दरा जमुही बिहार शामिल हैं.

 

Also Read: Video: दारोगा और सिपाही को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा, मौके पर जो भी मिला उसी से किया पुलिसकर्मियों पर हमला

 

इससे पहले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) रविवार सुबह शुरू हुई. इस बार इस परीक्षा में 18 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं.  प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2 पालियों में यह परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की हेर-फेर न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि TET की इस परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के गेट पर वीडियो रिकार्डिंग भी की गयी है.

 

Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )