फिरोजाबाद: पानी लेने गईं छात्राओं को शिक्षक ने कॉलेज गेट के बाहर रोका, फिर जबरन पिलवाया पूरा पानी, हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले से एक मामला सामने आया है. जहां के एक कॉलेज (College) के शिक्षक (Teacher) ने छात्राओं को मात्र पानी भरने को लेकर ऐसी सजा दी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. बता दें टूंडला (Tundla) में कॉलेज से बाहर पानी लेने गई छात्राओं को शिक्षक ने सजा के तौर छात्राओं को जबरन 4 लीटर पानी पिला दिया. इससे छात्राओं की हालत बिगड़ गई. जानकारी मिलने पर कॉलेज पहुंचे परिजनों ने छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया है.


Also Read: रामपुर में CRPF कैंप पर आतंकी हमले में 6 दोषी करार, 12 साल पहले हुए हमले में 7 जवान हुए थे शहीद


पूरा मामला नगर के एनसीआर इंटर कॉलेज का है. जहां कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 6 की 4 छात्राएं नैना, रूबी, डौली और एक अन्य कॉलेज परिसर में अच्छे पानी की व्यवस्था न होने पर बाहर से पानी लेने गई थीं. पानी लेकर लौटने पर शिक्षक कमलकांत ने गेट पर उन्हें रोका और बुरी तरह डांटा-फटकारा. इसके बाद शिक्षक ने उन्हें कक्षा के बाहर ही खड़ा कर सजा सुना दी. आरोप है कि शिक्षक ने उन्हें हाथ में लगी पानी की बोतलों से पूरा पानी पीने को कहा. छात्रा ने बताया कि वे बाहर ही पानी पीकर आईं थीं. इसके बाद शिक्षक ने उन्हें डराकर जबरदस्ती पानी पिलवा दिया.


Also Read: बरेली: ‘हनुमान’ के भेष में भीख मांग रहे युवक पर लगा रेकी का आरोप, मो. नसीम गिरफ्तार


बोतल से पूरा पानी पीने से उनकी तबियत खराब हो गई. छात्राओं की तबियत खराब होने पर शिक्षकों के हाथ पैर-फूल गए. आनन-फानन में शिक्षकों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. कॉलेज पहुंचे परिजन छात्राओं को अस्पताल ले गए. परिजनों ने शिक्षकों तुगलकी फरमान जारी कर बच्चों की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया है.


Also Read: अयोध्या की ब्रांडिंग के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, कैबिनेट में इन 7 प्रस्तावों को मिली मंजूरी


आरोपी शिक्षक का कहना है कि उन्होंने छात्राओं को कोई सजा नहीं दी. छात्राएं कॉलेज के बाहर पानी भरने गई थीं, जो काफी देर बाद लौटकर आईं थीं. छात्राओं को केवल बाहर खड़े होकर पानी पीने के लिए कहा था। अब छात्राओं ने कितना पानी पिया? इसकी जानकारी नहीं है. वहीं, इस पूरे मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बताता रहा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )