यौन शोषण के आरोपियों को फिल्मों की स्क्रीनिंग रोककर बॉलीवुड ने दी सज़ा

बॉलीवुड : #MeToo मीटू कैम्पेन अपने चरम पर है, कई बड़े चेहरों को माफी मांगनी पड़ी तो कई अभी भी अड़े हैं कि उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई चेहरे और संस्थाएं अब इन यौन शोषण के आरोपियों के खिलाफ खुल कर भी आने लगे हैं. पहले ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म सुपर30 के डायरेक्टर विकास बहल को लेकर एक सख्त ट्वीट किया तो अब मामी फिल्म फेस्टीवल ने रजत कपूर और एआईबी प्रोडक्शंस की फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है.

 

Image result for aib and rajat

 

20वां जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टीवल 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक होना है, इसमें कई कैटगरीज के तहत फिल्में दिखाई जाती हैं. जिनमें से इंडियन स्टोरीज कैटगरी के तहत रजत कपूर की फिल्म ‘Kadakh’और ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) की पहली मूवी ‘चिंटू का बर्थडे’को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था. तब तनमय भट्ट ने इसका ऐलान अपनी ट्वीट में काफी जोश के साथ किया था. लेकिन अब तस्वीर का रुख बदल चुका है, खुद तनमय भट्ट बाकी दो साथियों की तरह ही एआईबी से बाहर हो चुके हैं.

 

Also Read: #MeToo की चपेट में आए बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी अलोक नाथ लगा रेप का संगीन आरोप

 

इधर रजत कपूर ने भी माफी तो मांग ली है, लेकिन अभी भी वो लोगों के निशाने पर है और नित नए खुलासों के चलते #MeToo मीटू कैम्पेन और तेज होता जा रहा है. ऐसे में मामी आयोजन समिति ने उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है, जो अपने आरोपों को पूरा या आंशिक तौर पर मान चुके हैं.अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर मामी की आयोजन समिति ने साफ कर दिया है कि यौन शोषण के आरोपियों को वो अपने मंच के जरिए सपोर्ट या प्रमोट नहीं करंगे और इसी के चलते रजत कपूर और एआईबी की फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है.

कलाकारों की संस्था सिंटा ने भी कड़े कदम उठाने की बात की है, विकास बहल को भी कई प्रोजेक्ट्स से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. उम्मीद है कि इस बार का ये कैम्पेन बॉलीवुड में अपनी पॉवर का बेजा इस्तेमाल कर यौन शौषण करने वालों को कड़ा सबक देगा.

 

Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )