फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के डायरेक्टर, अनुपम खेर के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज

बॉलीवुड: मनमोहन सिंह की जीवनी पर आधारित आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ धीरे-धीरे विवादों में घिरती नजर आ रही है. बिहार कोर्ट में इस फिल्म के एक्टर अनुपम खेर और इसके एसोसिएट मेंबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते बुधवार को ये केस फाइल की गई थी जिसमें साफ़ किया गया है कि कुछ टॉप के लोगों की तस्वीरों के साथ गड़बड़ी करने के लिए सुधीर कुमार ओझा नाम के वकील ने मुज्जफरपुर चीफ ज्युडिकल मजिस्ट्रेट कोर्ट में फिल्म के खिलाफ केस दर्ज किया है. लेकिन चौंका देने वाला तथ्य ये रहा की कोर्ट ने इस केस को मंजूरी भी दे दी है. केस की डेट सब डिविजनल ज्यूडिकल मजिस्ट्रेट कोर्ट के लिए 8 जनवरी को रखी है.

 

वकील ने अक्षय खन्ना और अनुपम खेर के खिलाफ केस फाइल किया है क्योंकि अक्षय खन्ना इस फिल्म में पूर्व प्राइम मिनिस्टर के लीगल प्रेस एडवाइजर की भूमिका निभा रहे हैं, और वही अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. वकील का साफ कहना है कि इन दोनों की इमेज ख़राब की जा रही है, इसलिए मैंने ये केस दर्ज करवाई है, लेकिन बात यहाँ खत्म नहीं होती वकील सुधीर कुमार ओझा एक बात और साफ़ की है कि और जितने भी कलाकार फिल्म में सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी के किरदार में नजर आ रहें हैं उन पर भी जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है.

 

देखिये फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की ट्वीट पोस्ट…

 

 

 

Image result for accidental prime minister real character

 

Also Read: OMG! देखिये साल 2019 की सबसे अश्लील वेब सीरीज गंदी बात 2 का ट्रेलर लीक

 

फिल्म के प्रोडूसर्स एंड डायरेक्टर ने मनमोहन सिंह और उनके प्रेस एडवाइजर की इमेज और करैक्टर पर ऊँगली उठाई है जिससे जनता की नजरों में उनका चरित्र ख़राब हो सकता है. अपनी शिकायत को और आगे बढ़ाते हुए वकील ने फिल्म के प्रोडूसर, डायरेक्टर्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया है. लेकिन फिल्म पर केस होने से कोई आश्चर्य महसूस नहीं हो रहा है, क्योंकि इस विवादित फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को लेकर ऐसा होना संभव है.

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )